दोस्तों अगर आप भी 2024 में YouTube चैनल बनाना चाहते हैं और इसके साथ साथ यूट्यूब से पैसा भी कमाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल पर बने रहिए। क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर YouTube से पैसा कैसे कमाते हैं? इसकी जानकारी हो जाएगी इसके साथ ही अगर आपके मन में सवाल है, कि 2024 में किस कैटेगरी में यूट्यूब चैनल बनाएं? 2024 में YouTube चैनल को grow कैसे करें? YouTube चैनल मोनेटाइज कैसे करें?
दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा YouTube पर लगभग 1 बिलियन(1 हज़ार करोड़) यूजर हैं जिनमें से लगभग 55 मिलियन (5.5 करोड़) के करीब channels हैं और आजकल तो भागा दौड़ी ही हो गई है हर कोई ही youtube channel बना रहें हैं और पैसे कमा रहें हैं.
हालांकि हर कोई यूट्यूबर नहीं बनना चाहते हैं कुछ लोग अपने पर्सनल उपयोग के लिए जैसे की videos पर कॉमेंट कर पाने के लिए भी यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं। तो चलिए स्टेप बाई स्टेप समझते हैं कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये 2024?
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं : स्टेप बाई स्टेप गाइड
Step 1: मोबाइल से YouTube चैनल बनाएं
स्टेप 1. यूट्यूब ऐप खोलें
अपने फोन में यूट्यूब ऐप खोलें। अगर आपके पास यूट्यूब ऐप नहीं है, तो इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ध्यान रखें कि यूट्यूब इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल अकाउंट या gmail ID की जरूरत पड़ेगी। वैसे हर मोबाइल फोन यूजर का गुगल अकाउंट होता ही है। अगर आपके पास नहीं है तो जल्दी से बना लें।स्टेप 2. प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें
यूट्यूब ऐप खोलने के बाद, अभी आप होम टैब में होगें। नीचे दाएं तरफ कोने में आपको अपना प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा उस पर टैप (दबाएं) करें।
स्टेप 3. Create a Channel पर टैप करें
प्रोफाईल टैब में आ जानें के बाद ऊपर में ही आपके नाम के नीचे create a channel > लिखा होगा उस पर क्लिक करें (दबाएं)।स्टेप 4. चैनल का नाम और हैंडल सेट करें
चैनल का नाम
अब आप जिस नाम से भी यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं उसे लिखिए। अपने चैनल के लिए एक यूनिक नाम चुनें। नाम ऐसा हो जो आपके कंटेंट से जुड़ा हो और लोगों को याद रह सके।उदाहरण के लिए Gyan Hindi या फिर आप अपना चैनल अपने गूगल अकाउंट वाले नाम से ही बनाना चाहते हैं तो उसे वैसे ही रहने दीजिए।
YouTube चैनल हैंडल
यूट्यूब में किसी भी चैनल का हैंडल @channelname इस तरह का होता है। जिसमें चैनल के नाम के बीच स्पेस (खाली स्थान) नहीं होता है।हैंडल से ही किसी भी यूट्यूब चैनल का URL ( उदाहरण https://www.youtube.com/@channelname
बनता है।
Handle में आप अक्षर (characters) के साथ साथ नंबर 0 से 9 तक और कुछ विशेष चिन्ह जैसे अंडरस्कोर (_), हाइफ़न (-), अवधि (.), और मिडिल डॉट (·) का उपयोग कर सकते हैं। आप हैंडल अंग्रेजी और हिन्दी के साथ साथ और लगभग 75 भाषाओं में भी रख सकते हैं।
हैंडल में आप अपने यूट्यूब चैनल नाम रख सकते हैं या फिर चैनल से हटकर अलग नाम भी रख सकते हैं इसमें कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि आप इसे बाद में बदल भी सकते हैं। याद रखें की आप अपने चैनल का नाम और हैंडल 14 दिन में एक बार बदल सकते हैं।
स्टेप 5. प्रोफाईल फोटो अपलोड करें
चैनल की पहचान के लिए एक अच्छी प्रोफाइल पिक्चर लगाएं। ये आपके चैनल का लोगो हो सकता है या कोई और तस्वीर जो आपके चैनल को रिप्रेजेंट करती हो।
प्रोफाईल के आइकॉन पर क्लिक करें और अपने फोन की गैलरी से एक फोटो चुनें या कैमेरा से तुरंत क्लिक कर लें और क्रॉप और adjust करके save as profile picture पर क्लिक करें। अब आपकी प्रोफाइल फोटो अपलोड हो जाएगी जिसे आप कभी भी बदल (change कर) सकते हैं।
Step 6 create channel पर क्लिक करें
नाम, हैंडल और प्रोफाइल फ़ोटो अपलोड करने के बाद create channel पर क्लिक करें।
अब आपका चैनल क्रिएट हो जायेगा।
अपना चैनल देखने के लिए YouTube खोलने के बाद प्रोफाइल पर टैप करना है और view channel पर दबाना है।
अब पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक नाम, handle, profile फोटो सब चेंज कर सकते हैं साथ ही कवर फोटो और चैनल का डिस्क्रिप्शन भी जोड़ सकते हैं जिसमें बताएं कि आपका चैनल किस बारे में है।
إرسال تعليق