अगर आपको कोई कह दे कि आप YouTube पर सफ़ल नहीं हो सकते हैं तो आपको जरूर ही गुस्सा आएगा और शायद आप ऐसा बोलने वाले का गाल भी पिचका दें। लेकिन मैं भी इस बात से सहमत हूं लेकिन इससे पहले कि आप मेरा गाल पिचकाना चाहें आपको पूरी बात बता देता हूं।
YouTube पर सफ़ल नहीं हो सकते हैं अगर आप इस पर वीडियो अपलोड करने और इसे मैनेज करने का सही तरीका नहीं जानते हैं। बाकि मेरी यही कामना है कि आप जल्द से जल्द YouTube पर सफल हो जाएं।
YouTube पर सफल होने के लिए आपको सिर्फ वीडियो बनाना ही नहीं, बल्कि उसे सही तरीके और सही समय पर अपलोड करना भी आना चाहिए। हम आपको बताएंगे कि YouTube पर वीडियो कैसे अपलोड करें, उसे अपलोड करने का सही तरीका और समय क्या है, और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
खुद एक youtuber होने के नाते आपको कुछ जानकारी और मेरा खुद का एक्सपीरियंस आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा। तो चलिए शुरू करते हैं।
YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें? (मोबाइल से)
हर किसी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होता है । और यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत भी नहीं है क्योंकि आप मोबाइल से ही यूट्यूब चैनल बनाकर इससे वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
बहुत से यूट्यूबर मोबाइल से ही यूट्यूब चैनल चलाते हैं। मोबाइल से YouTube पर वीडियो अपलोड करना बहुत ही आसान है लेकिन इसकी सभी सेटिंग करके सही तरीके से अपलोड करना भी आना चाहिए। चलिए इसे सीखते हैं।
1. जाहिर सी बात है YouTube पर वीडियो अपलोड करने के लिए पहले आपके पास एक YouTube चैनल होना चाहिए। अगर नहीं है तो इस पोस्ट को पढ़कर तुरंत बना लीजिए।
2. YouTube ऐप खोलने के बाद आपको स्क्रीन के नीचे की ओर बीच में एक बड़ा ‘+’ का आइकन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
3. जब आप ‘+’ आइकन पर क्लिक करेंगे, तो आपको Upload a Video का ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप करें।
4. आपकी गैलरी खुल जाएगी। वहां से उस वीडियो को चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं। ध्यान रखें कि आपके वीडियो की क्वॉलिटी ठीक ठाक हो (कम से कम 720p)। फिर Next करें।
5. YouTube video settings before uploading
अब यहां पर आपका सबसे जरूरी काम शुरू होता है। आपके वीडियो को YouTube में डालने से पहले वीडियो के बारे में कुछ जानकारी आपको देनी चाहिए।
वीडियो का Title और Description डालें:
Title:
YouTube video के टाइटल को देखकर ही देखने वाले समझ पाते हैं कि यूट्यूब वीडियो किस चीज़ से related है। यूट्यूब वीडियो का टाइटल ऐसा होना चाहिए जो वीडियो से रिलेटेड हो और दूसरा जिसे पढ़ते ही वीडियो पर क्लिक करने का मन हो। मतलब थोड़ा सा catchy title डालना चाहिए। जैसे अरे नहीं! अब क्या होगा ।
Description:
डिस्क्रिप्शन में आप वीडियो के बारे में बता सकते हैं कि वीडियो में क्या होने वाला है, दूसरे वीडियो का लिंक जोड़ सकते हैं।
इसके अलावा अपने वीडियो के टॉपिक से सम्बंधित Keywords या Tags और hashtags(#) भी यहां जरूर डालें। इससे यूट्यूब को वीडियो के बारे में समझ आता है और वह इसे सही लोगों को दिखाता है जो लोग उस टॉपिक को सर्च करते हैं।
थंबनेल जोड़ें:
किसी भी यूट्यूब वीडियो पर क्लिक करने से पहले वीडियो की जो कवर फोटो दिखाई जाती है उसे Thumbnail कहते हैं।
कोई भी यूज़र थंबनेल देखकर ही यूट्यूब वीडियो को देखने और न देखने का निर्णय ले लेता है।
तो आपको अपने वीडियो का थंबनेल ऐसा लगाना चाहिए जो आपके वीडियो को अच्छे से दिखाए और जो लोगों को देखने का उत्साह जगाए।
Pencil के आइकॉन पर क्लिक कीजिए और गैलरी से थंबनेल फोटो चुनकर इसमें लगा दीजिए।
Visibility
Public: यूट्यूब वीडियो public करने से हर कोई आपका वीडियो देख सकता है।
Private : यूट्यूब वीडियो को प्राइवेट करने से आपके सिवाय आपके वीडियो को यूट्यूब पर कोई नहीं देख सकता है।
Unlisted: Unlisted का हिन्दी में मतलब होता है जिसे सूची में शामिल नहीं किया गया है। मतलब जो वीडियो न तो पब्लिक होते हैं और न ही प्राइवेट। अनलिस्टेड यूट्यूब वीडियो को एक अलग list में रखा जाता है जिससे उस वीडियो का लिंक जिसके पास होगा वह उस वीडियो को देख सकता है।
बहुत से लोगों का कहना है कि ज्यादा views पाने लिए YouTube वीडियो को पहले Unlisted और बाद में पब्लिक करना चाहिए। लेकिन मेरे अनुसार उन्हें अनलिस्टेड का मतलब पता नहीं है। इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है।
Schedule : आप अपने वीडियो को किसी भी समय सेट करके पब्लिश कर सकते हैं इससे उस तय समय पर आपकी वीडियो पब्लिश हो जाएगी।
Select Audience: Made for Kids
Yes, it's made for kids
इसका मतलब जो वीडियो केवल बच्चों के देखने के लिए बना है। उदाहरण के लिए कार्टून वीडियो, बच्चों का वीडियो जैसे कहानी poem, आदि। ऐसे वीडियो में इसे चुनना चाहिए।
No, it's not made for kids
बाकि सभी तरह की वीडियो के लिए करें (जो बच्चों के लिए नहीं बनाया है) इसे सेलेक्ट । इसे चुनना बहुत जरूरी है तभी आपके वीडियो पर अच्छे व्यूज़ आयेंगे।
Add Tags and Hashtags
Tag मतलब होता है keywords या Topic का नाम जैसे आपने funny वीडियो बनाई है तो Funny videos keyword है। अगर इस कीवर्ड में hash(#) लगा दें तो यह hashtag (जैसे #funny) बन जाता है।
वीडियो में Tags और hashtags लगाना जरूरी होता है जिससे कि जब भी कोई उस टॉपिक को सर्च करता है तो आपकी वीडियो भी दिखाई जाती है।
Altered content
Altered का हिन्दी में मतलब होता है बदलाव किया गया। यह नया ऑप्शन है जिसे AI के आने के बाद लाया गया है। तो अगर अगर आपके वीडियो में ऐसा कुछ दिखाया जाता है जो वास्तव में नहीं होता है, कोई unreal वीडियो। जैसे किसी असली व्यक्ति को ऐसे काम करते या बोलते हुए दिखाना जैसा उसने नहीं किया है(face swap video) या उदाहरण के लिए ai की मदद से बनाया बिल्ली और कुत्ते से बना हाइब्रिड जानवर का वीडियो । इस तरह के वीडियो के लिए Altered content पर Yes को चुने। जिससे कि देखने वाले को असली नकली का मतलब समझ आए और भ्रम न फैले।
Add to Playlist
आप कई वीडियो को एक साथ एक Playlist बनाकर इसमें रख सकते हैं।
Add paid promotion label
अगर आपने अपने वीडियो में किसी भी प्रोडक्ट को पैसे लेकर प्रमोट किया है तो Yes को select कीजिए, अगर नहीं किया तो No पर।
Remixing
अगर यह on है तो लोग आपके वीडियो और इसके ऑडियो(आवाज ) को अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी वीडियो या ऑडियो फेमस होती है।
Comments
अगर ऑन है तो वीडियो पर कोई भी कमेंट कर सकते हैं।
अगर ऑफ है तो नहीं कर पाएंगे। अगर कमेंट Pause कर देते हैं तो पहले जितने कमेंट थे वो रहेंगे लेकिन अब कोई भी उस वीडियो पर Comment या कमेंट का reply नहीं कर पाएंगे।
Location
आप चाहें तो अपने वीडियो का लोकेशन चुन सकते हैं। इससे अक्सर दूसरे लोगों को फायदा होता है। जैसे अगर आप food vlogging कर रहे हैं तो आप वीडियो का लोकेशन भी बता सकते हैं जिससे वीडियो देखने वाले उस जगह जाकर food try कर सकें।
अब इतना सब कुछ सेट करने के बाद अपलोड बटन पर क्लिक करें। आपका वीडियो प्रोसेस होने लगेगा और कुछ समय बाद Public हो जाएगा।
अगर आपका चैनल नया है तो शुरुआत में इन details को भरना बहुत जरूरी होता है जिससे कि यूट्यूब को समझ में आता है कि आपका वीडियो किस चीज़ से related है और उस टॉपिक के वीडियो देखने वालों को आपकी वीडियो recommend/ suggest करता है।
YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें? (YouTube Studio से)
जो लोग कंप्यूटर या लैपटॉप से चैनल को मैनेज करते हैं उन्हें YouTube Studio से वीडियो अपलोड करना होता है।
और वहीं मोबाइल से भी youtube studio की वेबसाइट(studio.youtube.com) पर जाकर वीडियो अपलोड कर सकते हैं। यहां यह ध्यान रखें कि YouTube Studio ऐप की बात नहीं हो रही है।
youtube studio से वीडियो अपलोड करना बिल्कुल आसान है और इसके और भी फायदे हैं ।
1. अपने ब्राउज़र में studio.youtube.com पर जाएं।
(अगर यह चैनल आपने पहली बार बनाया है और आप web में लॉग इन नहीं हैं तो youtube.com लिखकर सर्च करें। और अपने चैनल से पहले लॉगिन कर लें।)
2. आपके YouTube Studio का dashboard खुल जाएगा। (यह ध्यान रखें कि Desktop site अगर ऑन नहीं है तो three dots पर क्लिक करें और Desktop site में क्लिक करके टिक लगा दीजिए।)
3. ऊपर दाईं तरफ Upload का आइकॉन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
4.Select files पर क्लिक कीजिए।
5. Choose an action में Files पर क्लिक करें।
6. Gallery में जाइए और वीडियो को select कीजिए जिसे अपलोड करना चाहते हैं।
7. Details
अब आपको अपने वीडियो की डिटेल्स डालनी है।
ऊपर Titles पर क्लिक करके इसका टाइटल डाल दीजिए।
Suggested hashtag से ऑटोमेटिक हैशटैग आ जाते हैं उन्हें add all कर दीजिए।
इसके बाद Description, Thumbnail, Playlist, Made for Kids, altered content सभी डिटेल्स भर दीजिए।
(मोबाइल से वीडियो अपलोड करते समय सभी details का मतलब मैंने बता दिया है उसी तरह से ये डिटेल्स यहां भी भर दीजिए।)
Language and captions certifications
इससे आप अपनी वीडियो की भाषा को चुन सकते हैं जिससे youtube ऑटोमेटिक captions बनाएगा।
Caption मतलब जो वीडियो के साथ text दिखाई जाती है।
captions certifications में none पर रहने दीजिए।
Recording date and location
आप चाहें तो जिस तारीख को आपकी वीडियो रिकार्ड की गई थी और इसकी लोकेशन क्या है इसे बता सकते हैं।
Licence
अगर यह आपकी खुद की वीडियो है किसी दूसरे की वीडियो नहीं है तो हमेशा Standard YouTube licence को चुनें।
Creative commons attribution को चुनने पर कोई भी आपके वीडियो को use कर सकता है।
Category
अपनी वीडियो की category चुनें। अगर vlogging करते हैं तो People and blogs को चुन सकते हैं।
यही पर अगर आपका channel monetize हो गया है तो इसका भी ऑप्शन मिल जाएगा जिससे अपनी वीडियो पर ad दिखाने के लिए जगह सेट कर सकते हैं।
8. Video elements
Add Related video
Add Related video पर क्लिक करके वीडियो को सलेक्ट कर लीजिए।
इससे आप अपने वीडियो के साथ related video या shorts वीडियो जोड़ सकते। जिससे जब भी कोई आपके इस वीडियो को देखेगा, उन्हें आपके बाकि related वीडियो भी दिखाया जाएगा।
इसके लिए आपको अपना चैनल वेरिफाई करना होगा इस पोस्ट को पढ़कर अपना चैनल वेरिफाई कर लीजिए।
Add subtitles
Subtitles मतलब वीडियो में जो बोला जाता है उसे वीडियो स्क्रीन पर लिखा हुआ text दिखाया जाता है।
इसे add करने के लिए आप फ़ाइल जोड़ सकते हैं या फिर वीडियो को रोक रोक कर subtitles टाइप कर सकते हैं।
Add End screen and Cards
End screens और Cards लगाने से इसमें आपके वीडियो, playlist, channel इन सब चीजों को देखने के लिए सुझाव दिया जाता है।
ज्यादा जानने के लिए पढ़ें कि यूट्यूब वीडियो में subtitles, end screens और Cards कैसे लगाते हैं?
9. Checks
इससे YouTube आपके वीडियो को कॉपीराइट के लिए check करता है कि आपका वीडियो youtube के नियमों का पालन करता है या नहीं। अगर सब सही है कुछ गलत नहीं है तो टिक का निशान से पता चल जाएगा उसके बाद आप अपने वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।
Next पर क्लिक कीजिए।
10. Visibility
जैसा कि youtube से वीडियो अपलोड करते समय आपको बताया कि यहां आप अपने वीडियो के लिए तय कर सकते हैं कि कौन आपके वीडियो को देख सकता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके वीडियो पर ज़्यादा views आये तो सीधे public सेट कर दीजिए।
बस इतना काम करने के बाद Publish पर क्लिक करें। आपकी वीडियो का साइज़ (MB) जितना बड़ा होगा उसके हिसाब से समय लगेगा और वीडियो अपलोड हो जाएगा।
तो ये था YouTube पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका जिससे आपकी वीडियो को growth करने में मदद मिलती है। लेकिन सही तरीके के साथ साथ सही समय पर भी वीडियो अपलोड करने से फायदा होता है। तो चलिए यह जानते हैं।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय
YouTube पर वीडियो को अपलोड करने के तुरंत बाद आपके वीडियो में थोड़े ज्यादा views आ जाएं तो सोचिए इससे उस वीडियो को वायरल होने में कितनी मदद मिलेगी।
आप ही सोचिए यूट्यूब पर कब ज़्यादा लोग वीडियो देखते हैं, जब उनके पास समय होता है जैसे छुट्टी वाले दिन और रविवार को। इसी तरह से पूरा दिन काम करने के बाद शाम या रात को। लेकिन वहीं जो घर पर काम करते हैं खासकर महिलाएं या howswife घर का सारा काम निपटाकर दोपहर या रात को खाली होती हैं।
इस तरह से पूरे दिन भर कुछ कुछ समय होता है जब ज़्यादा लोग यूट्यूब पर वीडियो देख रहे होते हैं इस समय वीडियो अपलोड करने से दूसरे समय की अपेक्षा ज़्यादा व्यूज़ आयेंगे।
YouTube पर वीडियो अपलोड करने के लिए सुबह 6 से 11 बजे का समय सबसे अच्छा माना जाता है। सुबह 6 बजे से पहले और रात को 11 बजे के बाद यूट्यूब पर वीडियो अपलोड नहीं करना चाहिए क्योंकि भारत में उस समय लोग सो रहे होते हैं और बहुत कम व्यूज़ मिलते हैं । इस समय में दूसरे देशों के लिए थोड़ा अंतर हो सकता है।
- शाम 5 बजे से रात के 10 बजे तक,
- दोपहर 1 से 3 बजे तक,
- और सुबह 9 से 11 बजे वीडियो अपलोड करना अच्छा होता है।
इस तरह से सही समय पर अपलोड करने से आपके वीडियो को ज्यादा views मिल सकते हैं।
अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) -
Q.1.वीडियो वायरल कब होता है?/ वीडियो वायरल कैसे करें?/यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने का सही तरीका क्या है?
Answer - पहला तो वीडियो trending टॉपिक पर बनाएं और दूसरा trending music या ऑडियो का अपने वीडियो(shorts ) में इस्तेमाल कीजिए। Tags, हैशटैग, अच्छा टाइटल और थंबनेल लगाएं। वीडियो की सभी details भरें और सही समय में इसे अपलोड करें जिससे ज़्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें।
Q.2.यूट्यूब में वीडियो कब डालें?/ यूट्यूब पर कितने बजे वीडियो अपलोड करना चाहिए?
Answer - YouTube पर वीडियो अपलोड करने के लिए सुबह 6 से 11 बजे का समय सबसे अच्छा माना जाता है।
Q.3.क्या रविवार का दिन यूट्यूब वीडियो रिलीज करने का अच्छा दिन है?
Answer - हां, रविवार को लोग फ्री रहते हैं और ज्यादातर समय फोन में youtube और सोशल मीडिया पर होते हैं इसलिए रविवार को यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से आपके वीडियो में ज़्यादा व्यूज़ आ सकते हैं।
Q.4. Youtube में Altered content में क्या चुनें?
Answer - Altered का हिन्दी में मतलब होता है बदलाव किया गया। अगर आप किसी रियल वीडियो को ऐसे बदल कर अपलोड करते हैं जैसे कोई unreal वीडियो। जैसे किसी असली व्यक्ति को ऐसे काम करते या बोलते हुए दिखाना जैसा उसने नहीं किया है। इस तरह के वीडियो के लिए Altered content पर Yes को चुने।
Q.5. क्या यूट्यूब वीडियो अनलिस्टेड करने से वायरल होता है?
Answer - अनलिस्टेड यूट्यूब वीडियो का लिंक जिसके पास होगा वह उस वीडियो को देख सकता है। बहुत से लोगों का कहना है कि ज्यादा views पाने लिए YouTube वीडियो को पहले Unlisted और बाद में पब्लिक करना चाहिए। लेकिन मेरे अनुसार उन्हें अनलिस्टेड का मतलब पता नहीं है। इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है।
यह भी पढ़ें -
YouTube Studio की (SEO) Settings कैसे करें?
एक Gmail अकाउंट से कई YouTube चैनल कैसे बनाएं?
YouTube वीडियो में Subtitles, End Screen और i cards कैसे लगायें?
एक टिप्पणी भेजें