अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके फोन में कौन-कौन सी ऐप्स इंस्टॉल की गई थीं, तो Play Store ऐप में ही इसके लिए ऑप्शन होता है जिससे आप यह देख सकते हैं कि आपने अपने फोन में कौन सी ऐप्स पहले इंस्टॉल की थीं। 

कभी कभी ऐसा होता है कि कुछ ऐप को गलती से या स्टोरेज़ फुल हो जाने की वजह से अनइंस्टॉल कर देते हैं और बाद में हमें उन ऐप की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में कौन सा ऐप इंस्टॉल किया था यह भी याद नहीं रहता है। लेकिन अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपको अपने फोन पर इंस्टॉल किए गए ऐप्स को वापस लाने के लिए किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं है क्योंकि Play Store में ही एक ऑप्शन होता है जिससे कि पहले install करके uninstall किए गए ऐप को देख सकते हैं। यहाँ पर मैं आपको बताऊंगा कि आप इसे कैसे देख सकते हैं।


recover deleted apps






    Play Store app history kaise nikale/ फोन में कौन सी ऐप इंस्टॉल की गई थी कैसे पता करें?


    प्ले स्टोर की ऐप हिस्ट्री निकालने के लिए तरीका नीचे दिया गया है। इससे कुछ स्टेप्स में ही इसे देख सकते हैं।


    Step 1. सबसे पहले Play Store ऐप को खोलें और अपने प्रोफाइल पर टैप(दबाएं )करें।


    Step 2. इसके बाद Manage apps and device दिखेगा इस पर टैप कीजिए।





    Step 3. इसके बाद Overview के बगल में Manage पर टैप करें।





    Step 4. अब This device पर क्लिक कीजिए और Not installed पर क्लिक कीजिए। 







    बस इतना ही काम करना था। यहां पर वो सभी ऐप्स दिखाई देंगे जिन्हें आपने कभी न कभी अपने फोन में install किया था। जिसे Play Store की ऐप हिस्ट्री भी कहते हैं।





    अब किसी भी ऐप के सामने के बॉक्स में क्लिक करके टिक लगा दीजिए। इसके बाद डाउनलोड के निशान पर टैप कीजिए। वह ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

     


    Play Store app history delete कैसे करें?


    अब जब आप देख सकते हैं कि आपने पहले play Store से किस किस ऐप को install किया था और उसके बाद uninstall कर दिया। आप चाहें तो इसे यही से install/ Download भी कर सकते हैं और अगर कोई ऐप आपके काम का नहीं लग रहा है तो फिर उसे डीलीट भी कर सकते हैं जिससे कि वह यहां पर play Store app history में नहीं दिखेंगे।



    Step 1.ऊपर बताए गए तरीके से play Store app history में जाइए।

    Step 2.अब जिस ऐप को यहां से हटाना चाहते हैं उस ऐप के सामने के बॉक्स में क्लिक करके टिक लगाकर select कीजिए।





    Step 3. फिर डाउनलोड वाले निशान📥 के बगल में Delete🗑️ का निशान होगा। इस पर क्लिक करें।

    अब वह ऐप वहां पर नहीं दिखेगा।


      


    अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) -


    Q.1.क्या पता कर सकते हैं कि फोन में कौन सी ऐप इंस्टॉल की गई थी?

    Answer - हां, आप Play Store में जाकर इसकी ऐप हिस्ट्री निकाल सकते हैं और पता कर सकते हैं कि फोन में कौन कौन सी ऐप install की गई है।  



    Q.2.मोबाइल में डिलीट एप्स कैसे निकाले जाते हैं?

    Answer - मोबाइल में डीलीट हुए ऐप्स निकालने के लिए पहला तरीका है Play Store और दूसरा तरीका है कुछ recovery ऐप जो मोबाइल में डीलीट या uninstall हुए ऐप को भी रिकवर करते हैं।


    Q.3.हटाए गए ऐप को फिर से कैसे इंस्टॉल करें?

    Answer - फोन से हटाए/ uninstall किए गए ऐप को फिर से इंस्टॉल करने के लिए play store app history पर जाकर उन सभी ऐप्स को देख सकते हैं जो पहले आपके फोन में थे लेकिन अब नहीं हैं और वहीं से फिर से उन ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।



    Q.4. क्या मैं पुराने इंस्टॉल किए गए ऐप्स को वापस इंस्टॉल कर सकता हूं?

     Answer - हां, यदि आपने ऐप को पहले इंस्टॉल किया था और बाद में हटाया था, तो आप इसे फिर से Play Store में जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं।


    Post a Comment