आजकल जिस भी वेबसाइट पर जाओ, वे उन्हें use करने के लिए पहले sign up या लॉग इन करने के लिए कहते हैं और sign up करने के बाद पता चलता है कि वह tool या site किसी काम की नहीं है। क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है?


इस स्थिति में समझ नहीं आता है कि कौन सी साइट काम की है और स्पैम नहीं है क्योंकि अक्सर हम अपने गूगल अकाउंट या email ID से उन सभी वेबसाइट में साइन इन करते हैं तो गूगल अकाउंट का डेटा खोने का भी डर रहता है ।

लेकिन आज अब इस समस्या का भी हल है।

अपनी परमानेंट Google account या Email Id का उपयोग करने से अच्छा आप temporary email या Disposable email का उपयोग करें।

तो चलिए detail में जानते हैं सबसे अच्छे फ्री Temporary mail Generator tools के बारे में।



Best free temporary email generator



Temporary या Disposable Email क्या है?


जैसा कि नाम से ही पता चलता है Temporary email मतलब अस्थाई ईमेल आईडी जो कुछ ही समय के लिए valid रहती है।

देखिए एक तो होता है परमानेंट email ID जैसे गूगल का Gmail ID, Yahoo, Outlook ये सभी स्थाई email ID के उदाहरण हैं जो एक बार बनने के बाद लंबे समय तक उपयोग किए जा सकते हैं। तो वहीं टेम्पररी ईमेल id उदाहरण random@example.com केवल थोड़े समय 10 मिनट, 1 घंटा, 2 घंटा के लिए ही valid रहता है इसका उपयोग उतने समय के अंदर ही किया जा सकता है। इसके बाद यह अपने आप खत्म हो जाते हैं। 




Top 10 Best free temporary email generator 

Best Temporary mail Generator tools 


Temp mail जैसी कुछ site फ्री में temporary email का उपयोग करने देती हैं जो 10 मिनट या उससे थोड़े ज्यादा समय के बाद अपने आप खत्म हो जाते हैं।



1. Emailondeck

 

Email on Deck एक फ्री temporary / Disposable email generator है। 

इसमें email पाने के लिए 2 step करने होते हैं। पहला में आपको बताना होता है कि आप एक रोबोट नहीं हैं और इसके लिए बताए अनुसार कुछ काम करना पड़ता है। 

हो सकता है आपको यह अच्छा ना लगे, लेकिन इसके बाद Generate email पर क्लिक करें। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ईमेल बाकि वेबसाइट से थोड़ा ज्यादा समय तक रहता है जिसे बहुत समय तक use कर सकते हैं।





विशेषताएं - 

इसमें केवल.com ईमेल जैसे name@example.com जैसा होता है जिसमें example में gmail नहीं होता है।

यह पूरी तरह से फ्री है जिसे बिना sign up किए उपयोग कर सकते हैं। 

हालांकि इस वेबसाइट में विज्ञापन देखने को मिल सकता है।




2. Guerrilla Mail :




Guerrilla Mail से temporary email पास बहुत आसान होता है, इसके लिए आपको इसमें लॉगिन करने की भी जरूरत नहीं है। इस वेबसाइट पर जाते ही आपको एक temp mail मिल जाता है। इसे copy करके आप कुछ समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।इसके नीचे inbox में उस email में आने वाले सभी मैसेज को दिखाया जाता है।


विशेषताएं -


अगर दिए गए ईमेल को use नहीं करना चाहते हैं तो एक नई डिस्पोजेबल ईमेल आईडी आप खुद बना सकते हैं।


Email में मैसेज पाने के साथ साथ आप उस ईमेल का जवाब भी दे सकते हैं और दूसरों को ईमेल में मैसेज भेज सकते हैं।


Email में 150 MB तक की फाइल भेज सकते हैं।


 


3.10 Minute Mail


जैसा कि नाम से पता चलता है 10 Minute Mail से 10 मिनट के लिए झट से अस्थायी ईमेल मिल जाता है। 10 मिनट के बाद ईमेल अपने आप डीलीट हो जाता है और अगर आपको और समय चाहिए तो आप इसके समय को और 10 मिनट के लिए बढ़ा भी सकते हैं।

10MinuteMail.com पर जाने के बाद आपको एक पहले से बना हुआ ईमेल दिख जाएगा। इसे आप अगले 10 मिनट तक use कर सकते हैं।






विशेषताएं -

10 Minute Mail एक free temporary email generator है।

लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं होती है।

डिस्पोजेबल ईमेल 10 मिनट के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है।

टेंपरेरी ईमेल मिलने के बाद 10 मिनट का टाइमर अपने आप चलता रहता है जिसे आप अगले और 10 मिनट के लिए बड़ा भी सकते हैं। 

केवल ईमेल प्राप्त करने का ऑप्शन है भेजने का नहीं।






4. Smailpro 


Smailpro best temporary email generator है। सबसे खास बात तो यह है कि यहां फ्री है। आप फ्री में बिना लॉगिन किए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैसे ही आप इसकी वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको एक पहले से बना हुआ ईमेल मिल जाता है । जिसका उपयोग आप कर सकते हैं।

वहीं अगर आप अपना खुद का temp ईमेल बनाना चाहते हैं तो Create Temporary email पर क्लिक करके बना सकते हैं। और भी अच्छी बात तो यह है कि इस पर फ्री में gmail वाली ईमेल id का उपयोग कर सकते हैं। तो वहीं Google ( yourname@gmail.com) या Microsoft का ईमेल बनाने के लिए प्रो वर्जन खरीदना होगा।





विशेषताएं -

फ्री में खुद से ईमेल बना सकते हैं।

फ्री में Gmail वाला ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं।




5. Gmailnator


Gmailnator से google का gmail वाला ईमेल आईडी बना सकते हैं और वह भी फ्री में।

इसका भी उपयोग करने के लिए इस पर साइन अप करने की जरूरत नहीं है। होम पेज पर जाते ही temporary gmail id बनी हुई मिल जाती है जिसे Go पर क्लिक करके use कर सकते हैं।इसके नीचे inbox में मैसेज दिखता है।

अगर कोई और ईमेल चाहिए तो Generate new पर क्लिक करें इसके बाद दूसरा disposable email बन जाता है।


विशेषताएं -


Free temporary/ disposable gmail id.

ईमेल भेजने का ऑप्शन नहीं है।

एक साथ बहुत सारे ईमेल बना सकते हैं।

खुद से Email बनाने का ऑप्शन नहीं है।




6. Mailinator


Mailinator एक फ्री temporary email generator वेबसाइट है। Mailinator का उपयोग करने के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है।

आप फ्री का अकाउंट बना सकते हैं और ज़्यादा फायदों के लिए प्रीमियम प्लान खरीद सकते हैं। इससे बनाए गए ईमेल कुछ इस तरह से दिखते हैं @mailinator.com.


विशेषताएं -


Mailinator पर फ्री में डिस्पोजेबल ईमेल मिल जाता है।

कुछ घंटों के बाद ईमेल मैसेज अपने आप डीलीट हो जाता है।




7. Zemail


Zemail एक फ्री temporary email generator है।

Zemail पर जैसे ही आप जाते हैं, आपको एक नया ईमेल एड्रेस मिल जाता है। इस ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल आप किसी भी वेबसाइट पर साइनअप करने या ईमेल पाने के लिए कर सकते हैं। इसमें sign up/log in करने की जरूरत नहीं होती। और तो और इसमें जो भी ईमेल आएंगे, वे 24 घंटे के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे।


विशेषताएं -


बिना किसी रजिस्ट्रेशन के temporary ईमेल मिलती है।

ईमेल 24 घंटे तक ही रहता है और फिर डिलीट हो जाता है।

अनलिमिटेड gmail address मिलते हैं।

 


8. internxt.com


Internxt पर आपको बिना sign up के random fake email मिल जाता है। अगर आप साइन अप करते हैं तो फ्री में 1 GB तक का स्टोरेज भी मिलता है।

अगर आपको दूसरा ईमेल चाहिए तो Change पर क्लिक कर सकते हैं जिससे कि तुरंत दूसरा डिस्पोजेबल ईमेल मिल जाता है।

Internxt temporary email generator के अलावा एक क्लाउड स्टोरेज भी है जिस पर आप अपने फोटो, वीडियो, फाइल ये सभी स्टोर कर सकते हैं।


विशेषताएं -

Internxt पर फ्री temp mail, cloud storage और VPN मिलता है।

Fake email के लिए साइन अप करने की जरूरत नहीं होती है।



 

9. Moakt.com

  

Moakt का इंटरफेस बहुत आसान है। जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाते हैं, आपको एक नया ईमेल एड्रेस मिल जाता है। इस ईमेल से आप मैसेज पढ़ सकते हैं। एक घंटे बाद यह ईमेल और उसमें आए सारे मैसेज अपने आप खत्म हो जाते हैं। Moakt पर आपको एक ऐसा ईमेल एड्रेस मिलता है, जिसे आप 1 घंटे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप Extend पर क्लिक करके समय को बढ़ा भी सकते हैं और पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करके खुद से email बना सकते हैं। 





विशेषताएं -


1 घंटे के लिए disposable email मिलता है।

फ्री में Email बना सकते हैं।

आप इसका इस्तेमाल कई बार कर सकते हैं।




10. Inboxes.com


Inboxes.com फ्री में फेक ईमेल मिल जाता है। इसके साथ ही आप खुद से ईमेल बना सकते हैं। Add inbox पर टैप कीजिए और अपना यूजरनेम डालिए इसके बाद .com वाला कोई भी email चुनकर Add inbox पर फिर क्लिक करें। एक नया ईमेल बन जाएगा । सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें आए ईमेल 7 दिनों तक सेव रहते हैं और फिर अपने आप डिलीट हो जाते हैं।





विशेषताएं -


Inboxes.com free temporary email generator है।

इसमें sign up करने की जरूरत नहीं होती।

Email बना सकते हैं।


इसमें आए ईमेल 7 दिनों तक रहते हैं और फिर डिलीट हो जाते हैं।



अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) -


Q.1. सबसे अच्छा Temporary email generator कौन सा है?

Answer - Smailpro best temporary email generator है। सबसे खास बात तो यह है कि यहां फ्री है। आप फ्री में बिना लॉगिन किए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर random email का मिल जाता है और आप खुद का temp mail बना भी सकते हैं। इसके प्रो वर्जन में Google और Microsoft का ईमेल बना सकते हैं।



Q.2. temporary email मतलब क्या होता है?

Answer - temporary/ disposable email मतलब अस्थायी ईमेल आईडी होता है। टेम्पररी ईमेल id उदाहरण random@example.com केवल थोड़े समय 10 मिनट, 1 घंटा, 2 घंटा के लिए ही valid रहता है इसका उपयोग उतने समय के अंदर ही किया जा सकता है। इसके बाद यह अपने आप खत्म हो जाते हैं। 



Q.3. free temporary gmail generator कौन सा है?

Answer - Gmailnator, Smailpro और Zemail से फ्री में @gmail.com वाला टेम्पररी ईमेल आईडी बना सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं।

Post a Comment