अगर आप YouTube पर चैनल शुरू करना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि ऐसा क्या बनाया जाए जो ट्रेंड में हो और कमाई भी अच्छी हो, तो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से जुड़ा चैनल बनाना एक बहुत अच्छा idea है। अब सोच रहे होंगे, AI में ऐसा क्या खास है? देखिए, AI चैनल बनाकर कई लोग बहुत पैसे कमा रहे हैं। अब आप सोचेंगे कि की क्या ai चैनल बनाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे? और क्या AI चैनल मोनेटाइज होता है? इन सब सवालों का उत्तर इस पोस्ट में आपको मिल जाएगा।

 

AI YouTube channel ideas 2025



अब कैसा AI चैनल बनाया जाए यह सोच रहें होंगे तो आपको बतादें की AI में अपार category और Niche हैं। आप ऐसा चैनल बना सकते हैं जो लोगों को AI की मदद से नई चीजें सिखाए, उन्हें मजा आए, या उनकी जिंदगी को आसान बनाए। अच्छी बात तो यह है कि ये सभी channel faceless हैं यानि कि आपको अपना चेहरा दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।





Top 10 AI YouTube Channel Ideas 2025 Complete Guide 




अब आपको कुछ बढ़िया चैनल आइडियाज देते हैं जो आप बना सकते हैं। इसके साथ साथ इस आर्टिकल में आपको कुछ पॉपुलर ai चैनल के example भी बताएंगे जिससे आप उनसे inspiration ले सकें।




1. AI Storytelling Channel


आप एक कहानी(Story) चैनल बना सकते हैं।

मान लीजिए, आप बच्चों की एक परियों वाली कहानी बनाना चाहते हैं। अगर आप खुद इसे तैयार करेंगे, तो पहले कहानी लिखनी पड़ेगी, फिर उस पर आवाज देनी होगी, और वीडियो बनाने में भी काफी समय लगेगा।

लेकिन AI की मदद से, ChatGPT से कहानी लिखवा कर, उसमें ai voice, AI इमेज /video से एक बहुत अच्छा कहानी(storytelling ) वाला AI चैनल बना सकते हैं. आपको और ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी।

AI story चैनल में ही बहुत सारे niche हैं जैसे भूतिया कहानियां, मजेदार कहानियां, प्यार और काल्पनिक कहानियां या रहस्य वाली कहानियां वाला यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।


AI story channel kaise banaye की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है। अगर विस्तार से जानना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़ें। इसमें कहानी कैसे लिखें से लेकर इमेज generate करने और voice over करने तक, हर step को एक एक करके विस्तार से समझाया गया है। 




यह भी पढ़ें -   Cartoon Story Video कैसे बनाएं? मोबाइल से फ्री में



2. AI Art & Fusion


आप ऐसा YouTube चैनल बना सकते हैं, जिसमें केवल pictures/ image को अपलोड करें। 

बस आपको AI को text prompts देकर इन इमेज को generate करवाना होगा और फिर एक या कई इमेज से वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।  

बस इसमें आपको यह ध्यान रखना है कि इमेज Unique (अनोखा) हो जिसे लोग देखना चाहें। जैसे Hybrid animal (हाइब्रिड जानवर), साड़ी पहनी हुई बिल्ली की फोटो या एक बहुत ही ज्यादा मोटा इंसान जो एक छोटी साइकिल चला रहा है।आप खुद चेक कर सकते हैं ऐसे वीडियो पर मिलियन में व्यूज़ हैं।


कैसे करें?


बस आपको ai image generator tool जैसे Leonardo ai जो एक फ्री इमेज जनरेटर tool है या MidJourney एक फेमस ai image generator tool है। इन पर temporary mail (अस्थाई ईमेल id) से sign up करना है। और उसके बाद text prompts देकर इमेज जनरेट करना है। 

अब उन इमेज से वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दीजिए।

 

नोट:


बस आपको एक और बात का ध्यान रखना है इमेज, वीडियो या बैकग्राउंड voice वहां से जनरेट करें जो उन को YouTube पर अपलोड करने (या commercial use) की अनुमति देता हो।

इसके अलावा आपको ध्यान रखना है कि इमेज गलत चीजों वाली नहीं होनी चाहिए जो यूट्यूब के नियमों के खिलाफ़ हो।



इमेज जनरेट करने के लिए किन ai tools का उपयोग करना है? कैसे text prompts देना है? इमेज generate करने से लेकर अपलोड करने तक इस पोस्ट में सारी चीजें detail में बताई गई हैं। इस पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।




3. AI News and Updates


News मतलब trend और trending चीजों पर कंटेंट बनाओगे तो फ़ायदा ज़्यादा ही होगा।

AI news चैनल बनाने के लिए आपको अपना face दिखाने की भी जरूरत नहीं है।

AI की मदद से किसी भी मॉडल से news वाली वीडियो बना सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले Google News या Google trends से trending topics लेने हैं। और ChatGPT या किसी अन्य writing tool से न्यूज की स्क्रिप्ट जनरेट करवाना है।

अब उस स्क्रिप्ट से Synthesia या invideo जैसे फ्री video generator से किसी मॉडल की Lip sinking वाली वीडियो आवाज के साथ बनाना है।

News वाला बैकग्राउंड इमेज डाउनलोड करके CapCut या Kine master या Inshot से वीडियो को एडिट करके youtube पर अपलोड करना है।


आप इसकी मदद से News के अलावा किसी चीज के बारे में explain करने वाली वीडियो भी बना सकते हैं।







 4. AI Motivation Channel कैसे बनाएं?


लोग YouTube पर मोटिवेशनल वीडियो बहुत ज्यादा देखते हैं। आप इसमें बिना अपना चेहरा दिखाए केवल इमेज और आवाज़ से AI tools से मोटिवेशनल वीडियो बना सकते हैं जिसमें न तो चेहरा आपका होगा और न ही आवाज। यह बिल्कुल स्टोरी चैनल बनाने जैसे है। आपको वीडियो generate करने की भी जरूरत नहीं है। हां अगर वीडियो जनरेट use कर सकते हैं तो और भी अच्छी बात है।


कैसे करें?


बस ChatGPT से मोटिवेशनल स्टोरी जनरेट करें, जैसे कि तीन monk वाली मोटिवेशनल स्टोरी। Eleven labs जैसे फ्री text to speech tools का उपयोग करके voice जनरेट कर लें।

फिर जितने भी इमेज मोटिवेशनल वीडियो में लगाना चाहते हैं उसे Leonardo ai/MidJourney से text prompts देकर इमेज जनरेट कर लें।


अब वीडियो editor जैसे CapCut या Kine master या Inshot से वीडियो को एडिट करना है।

फिर इन वीडियो को YouTube पर अपलोड करके अपनी ऑडियंस बना सकते हैं और चैनल को मॉनेटाइज कर सकते हैं।



Note:

इन text to speech टूल्स का इस्तेमाल करने से पहले यह पता कर लें कि ये आवाज़ को YouTube video में use करने के लिए (या commercial use) की अनुमति देता हो।




5. AI Music Channel


आपको तो पता ही होगा कि music या गानों को कितना ज़्यादा सुना जाता है। Ai songs बनाकर आप न केवल यूट्यूब से बल्कि Spotify जैसे music प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते हैं।

  इन्टरनेट पर दिन ब दिन ai music generate करने वाले tool उपलब्ध होते जा रहे हैं। लेकिन फ्री ai song generator tool बहुत कम हैं और हैं भी तो वो उसे कमर्शियल उपयोग के लिए अनुमति नहीं देते हैं। और कुछ फ्री ai lyrics या music जनरेटर टूल्स काफ़ी ज़्यादा limitations के साथ आते हैं।


कैसे करें?

AI से song वीडियो बनाने के लिए आपको केवल उस टूल्स जैसे Suno ai पर जाना है अकाउंट बना लीजिए। और फिर गाना कैसा होना चाहिए यह text prompt देकर सॉन्ग जनरेट कर लीजिए। Lyrics, music और वीडियो तीनों एक साथ या अलग अलग tool का इस्तेमाल करके बना सकते हैं।


फिर भी आप अगर उन free ai songs generator tool के बारे में जानकारी चाहते हैं तो ये पोस्ट पढ़ सकते हैं।




6. AI Tools Reviews


हर दिन कोई सैकड़ों AI टूल्स उपयोग के लिए उपलब्ध हो रहें हैं । और लोग अपने उपयोग के लिए AI टूल को सर्च भी करते हैं। इसलिए आप केवल AI Tools Reviews वाला चैनल बना सकते हैं जिसमें आप बता सकते हैं की कौन सा ai टूल किस काम आता है जैसे की इमेज जनरेट करने के लिए कौन सा टूल सबसे अच्छा है। इस तरह से अलग-अलग AI टूल्स का डेमो और रिव्यू देकर आप लोगों को उनका सही इस्तेमाल सिखा सकते हैं।


कैसे करें?

AI टूल के बारे में रिव्यू देने के लिए पहले आपको खुद AI टूल्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आप Toolify AI या Top AI Tools जैसे वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं।

इसके अलावा आप रीसर्च करके पता लगा सकते हैं ।

अब अगर face नहीं दिखाना चाहते हैं तो review वीडियो बनाने के लिए News चैनल बनाने जैसा ही review वीडियो बना सकते हैं।


नोट:

 सर्च रिज़ल्ट हमेशा सही नहीं होते हैं इसलिए AI tools को ख़ुद से use ज़रूर करके देखें। आप जितना कीमती कंटेंट अपने viewers को देंगे उतनी जल्दी आपका चैनल ग्रो होगा।




7. AI Movie & Film Channel


कुछ YouTube चैनल ai से movie या short film बनाकर चैनल मोनेटाइज कर रहें हैं।

जी हां AI से पूरी की पूरी मूवी बना सकते हैं। लेकिन सीधे text prompts देकर film या पूरी movie बनाने वाले फ्री AI tools बहुत कम हैं। तो इसके लिए आप स्टोरी और इमेज या वीडियो अलग अलग जनरेट करके edit कर सकते हैं।


कैसे करें?

ChatGPT से फ़िल्म की स्टोरी / Film बनाने के लिए text prompts जनरेट कीजिए।

CyberFilm AI/ Flow Studio/Revid ai पर जाकर temp ईमेल से अकाउंट बनाएं । और फ़िल्म का prompt लिखें ये कुछ मिनट का समय लेगा और और वीडियो जनरेट कर देगा इसमें आपको कुछ कैरेक्टर्स की सेटिंग्स करने को भी मिल जाएंगे।

दूसरा तरीका है पहले ChatGPT से फ़िल्म की स्टोरी लिखवाएं फिर In video, Runway's Frames से वीडियो जेनरेट करें या केवल इमेज जनरेट करके स्टोरी की स्पीच जोड़ दीजिए। आपकी मूवी तैयार है।



 नोट:

फ्री version में वाटरमार्क लगे हो सकते हैं।

Commercial use के लिए पहले चेक करें।




8. AI Podcast Channel


Podcasts वीडियो का चलन अभी बहुत है। Podcasts वाले ऐसे चैनल ट्रेंडिंग में जा रहे हैं। आप आप पॉडकास्ट चैनल भी बहुत तरीके से बना सकते हैं। जैसे कि दो AI रोबोट किसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं यह लोगों को जानकारी और एंटरटेनमेंट देगा। या मनुष्य के जैसे दिखने वाले AI मॉडल पॉडकास्ट का हिस्सा बने हैं या ऐसे पॉडकास्ट वीडियो भी बना सकते हैं जो हुए ही ना हो जैसे कि Cristiano रोनाल्डो और विराट कोहली का पॉडकास्ट।


किसी भी सेलिब्रिटी की फ़ोटो उनके सेशल मीडिया से डाउनलोड करें। Google या ChtGPT से कोई interesting जानकारी या मज़ेदार स्क्रिप्ट लेकर lip sinking वीडियो बनानी है।


नोट

पॉडकास्ट में ऐसी इनफॉर्मेशन दे जो सही हो। एकदम अजीबोगरीब पॉडकास्ट ना बनाएं जिससे कि जिस सेलिब्रिटी का चेहरा आपने Podcasts वीडियो में उपयोग किया है उसे आपके वीडियो से परेशानी हो। Disclaimer जरूर add करें।




9. AI Gaming Channel


पहला चैनल में आप ai games review channel बना सकते हैं जिसमें sponsorships मिल सकते हैं।

दूसरा AI gaming चैनल मतलब जिसमें आप खुद ग्राफिक्स से गेम्स बनाएंगे। चिंता मत कीजिए यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। क्योंकि गेमिंग का क्रेज हमेशा रहता है इसलिए इसमें व्यूज़ भी जरूर आयेंगे। और मज़ेदार बात तो ये है कि अभी तक इसे किसी ने शुरू नहीं किया है। तो अगर आप पहले शुरू करेंगे तो सारे व्यूज़ आपके।

AI गेमिंग चैनल बनाने के लिए आपको कुछ टूल्स की जरूरत होगी। पहला tool है ChatGPT, इससे आप अपनी गेम की स्टोरी और कैरेक्टर लिख सकते हैं।  

दूसरा tool है Eleven Labs, यह टूल आपके वीडियो के लिए एआई वॉयस-ओवर बनाने में मदद करेगा।

Studio D-iD/Krikey AI से आप गेमिंग वीडियो के लिए 3D एनीमेशन, ग्राफिक्स और विज़ुअल्स बना सकते हैं।




10. AI Character/ Model Channel 

 

आप AI Influencer या ai मॉडल वाला एक चैनल बना सकते हैं। जिसमें वह मॉडल होगी/होगा जो वही करेगा जो आप उसे करने के लिए कहेंगे। बिल्कुल वैसे ही जैसे कि आप किसी फिल्म के डायरेक्टर हो और AI मॉडल actor।

AI character बनाकर उससे डॉन्स वीडियो, singing वीडियो, मॉडलिंग या कुछ ऐसा ही एंटरटेनमेंट वाला वीडियो बना सकते हैं। और उस वीडियो को youtube या इंस्टाग्राम रील में अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।


कैसे करें?

किसी भी फ्री tool जैसे Captions AI/ Veed.io से character/ai Influencer बना सकते हैं।

डांस वीडियो बनाने के लिए दिक्कत हो सकती है या पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।


नोट:

ध्यान रखें कि AI Influencer से व्यूवर्स तक ग़लत संदेश न पहुंचें और उनके कपड़े ठीक ठाक हो।

 



AI channel monetize कैसे करें?


अगर आप YouTube पर ai channel बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि क्या AI channel monetize होते हैं? तो इसका उत्तर है हां बिल्कुल YouTube ने ख़ुद कहा है कि AI channel monetize होते हैं। आप पढ़ भी सकते हैं। लेकिन AI चैनल monetize करने के लिए कुछ बातें ध्यान में रखनी जरूरी है अगर आप वास्तव में इस तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं।



1. YouTube के नियम 


सबसे पहली चीज़ ध्यान में रखनी है वो है YouTube के कम्युनिटी गाइडलाइंस नियमों का पालन करना और YouTube की monetization पॉलिसी को फॉलो करना। आप एक बार विस्तार से ज़रूर पढ़ें। एक शब्द में कहूं तो बस कुछ गलत काम मत करें।



2. Unique content 


भले ही ai से जनरेट किए गए प्रोडक्ट को आप use कर सकते हैं लेकिन आप कुछ भी जनरेट करके अपलोड नहीं कर सकते हैं इससे Reused कंटेंट का issue आ सकता है। आपके वीडियो में कुछ यूनिक होना चाहिए जो यूजर्स को value दे और जिसमें आपकी क्रिएटिविटी दिखनी चाहिए।



2. Copyright को ध्यान में रखना 


माना जाता है कि AI से जनरेट की गई चीजों के मालिक उसे जनरेट करने वाले (most of the time) होते हैं। और कभी कभी वह कंपनी (जिन्होंने उस AI tool को बनाया है) उस AI के द्वारा जनरेट की गई चीजों के मालिक होते हैं जिन्होंने उस AI मॉडल को बनाया है। जो कभी केवल पर्सनल उपयोग के लिए, तो कभी कभी वह commercial use यानि कि उससे पैसे कमाने की अनुमति देते हैं। हो सकता है कभी वो commercial use के लिए प्रो वर्जन खरीदने को कहे।

तो किसी भी AI टूल का उपयोग करने से पहले आप उनके Terms of Use में जाकर पता करें या उनसे कॉन्टैक्ट करके जानकारी लें कि वे किन किन चीज़ों की परमिशन देते हैं।

 


Alternate Content 


आजकल लोग भ्रमित हो रहे हैं कि कौन सी वीडियो ai से जनरेट की गई है। इसके समाधान के लिए यह YouTube वीडियो में एक नई Setting है। जो केवल लोगों को यह बताने के लिए है कि वीडियो में AI का उपयोग हुआ है या नहीं।


इन टूल्स को सही से इस्तेमाल करने के बाद, आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप जब इन्हें(AI वीडियो) को YouTube पर अपलोड करें, तो YouTube पर यह डिस्क्लोज़ करें कि आपने AI टूल्स का इस्तेमाल किया है। इसके लिए YouTube में एक नई Alternate Content (बदला हुआ सामग्री) सेटिंग है, जिसे ऑन करके आप अपने वीडियो में इसे साफ-साफ बता सकते हैं।




अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) -


Q.1. क्या फ्री में AI चैनल बना सकते हैं?

Answer - हां आप फ्री में AI tools का उपयोग कर सकते हैं।

 AI चैनल बनाकर उससे पैसे कमाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। हां अगर कुछ invest कर सकते हैं तो अच्छा ही रहेगा।


Q.2.क्या AI चैनल मोनेटाइज होते हैं?

Answer - हां, बिल्कुल AI चैनल मोनेटाइज 100 monetize होते हैं बस आपको youtube के नियमों और कॉपीराइट का पालन करना होगा इसके साथ ही वीडियो को यूनिक और क्रिएटिव रखना होगा।



Q.3. YouTube पर Alternate Content क्या है?

Answer - आजकल लोग भ्रमित हो रहे हैं कि कौन सी वीडियो ai से जनरेट की गई है और कौन सी असली है। इसके समाधान के लिए यह Alternate Content, YouTube वीडियो में एक नई सेटिंग है। जो केवल लोगों को यह बताने के लिए है कि वीडियो में AI का उपयोग हुआ है या नहीं।



Q.4. क्या AI-generated कंटेंट पर Copyright आता है?

Answer - हां, AI-generated कंटेंट पर Copyright आ सकता है किसी भी AI टूल का उपयोग करने से पहले आप उनके Terms of Use में जाकर उनका लाइसेंस चेक करें। उनसे कॉन्टैक्ट करके जानकारी लें कि वे किन किन चीज़ों की परमिशन देते हैं।  



Q.5. AI से जनरेट किए गए चीजों के मालिक कौन होगा?

Answer - माना जाता है कि AI से जनरेट की गई चीजों के मालिक उसे जनरेट करने वाले (most of the time) होते हैं। और कभी कभी वह कंपनी उस AI के द्वारा जनरेट की गई चीजों के मालिक होते हैं जिन्होंने उस AI मॉडल को बनाया है।





यह भी पढ़ें


Ai image कैसे generate करें [Top 10 फ्री टूल्स]


25+ Faceless YouTube Channel Ideas 2025


YouTube चैनल कैसे बनाये और पैसे कमाए [मोबाइल से]



Post a Comment