दोस्तों आपका स्वागत है, इस पोस्ट में आप जानेंगे कि आप अपने Private Instagram account को public या प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बना सकते हैं। 

जब पहली बार Instagram पर अकाउंट बनाया जाता है तो वह अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट नहीं बल्कि private अकाउंट होता है।


How to switch Instagram private account to a professional account?


 

Private अकाउंट में आप इंस्टाग्राम वीडियो देख सकते हैं और अपना कंटेंट जैसे reels और पोस्ट शेयर कर सकते हैं लेकिन अगर इंस्टाग्राम पर पैसे कमाना चाहते हैं या इसके माध्यम से एक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाकर बेहतर कम्युनिटी बनाना चाहते हैं तो प्राइवेट अकाउंट से काम नहीं चलेगा इन सब फीचर्स का फ़ायदा उठाने के लिए आपको अपने प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट बनाने की आवश्यकता है।



यह भी पढ़ें -  Instagram का पासवर्ड कैसे पता करें?






    Instagram में Private और Professional account में क्या अंतर है?


    Instagram में Private और Professional अकाउंट्स दोनों में ही इंस्टाग्राम के कुछ जरूरी फीचर्स होते हैं।


    Private Instagram Account:  


    जैसा कि नाम से पता चलता है आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल प्राइवेट रूप से कर सकते हैं किसी को पता नहीं चलेगा कि आप कौन हैं। 

    लोग आपको आपके यूजरनेम के जरिए ढूंढ तो सकते हैं लेकिन वे आपके फॉलोवर्स को भी नहीं देख सकते हैं किस किन किन लोगों ने आपको फॉलो किया है या किन किन लोगों ने आपको फॉलो किया है।

    कोई भी आपके प्रोफाइल और आपके इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए पोस्ट, स्टोरी और वीडियो को देख नहीं सकते हैं।

    आपकी प्रोफाइल सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखाई देती है जिन्हें आपने फॉलो करने की इजाजत दी है। सिर्फ वही लोग आपकी स्टोरीज और वीडियो देख सकते हैं।




    Professional/Public Account: 


     प्रोफेशनल इंस्टाग्राम मतलब Public अकाउंट होता है जो कि अब प्राइवेट नहीं रहता। लोग आपको सर्च कर सकते हैं, फॉलो कर सकते हैं और आपके फॉलोवर्स, स्टोरीज, पोस्ट सभी पब्लिक हो जाते हैं।

    ये अकाउंट ब्रांड्स,बिजनेस या क्रिएटर्स के लिए होता है, जिन्हें इंस्टाग्राम पर ऑडियंस चाहिए और लोगों से जुड़ना चाहते हैं।

    प्रोफेशनल अकाउंट उन लोगों के लिए होता है जो इंस्टाग्राम पर कोई सर्विस देना चाहते हैं। जैसे कोई ब्रांड या कंपनी अपने प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर प्रमोट करना चाहते हों।

    प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट में और भी ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि कितने लोग आपकी पोस्ट देख रहे हैं, आपके फॉलोअर्स कौन-कौन हैं और आप लोगों को बिजनेस से जोड़ सकते हैं। ये अकाउंट बड़े लोगों या बिजनेस के लिए बहुत मददगार होता है।



    Instagram private अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाएं?


    यदि आपका अकाउंट प्राइवेट है, तो इसे प्रोफेशनल बनाने के लिए Instagram ऑटोमैटिकली पब्लिक में बदल देगा। इसका मतलब है कि आपकी पोस्ट्स और प्रोफाइल सभी को दिखेंगी।

    एक बार जब आप अपना अकाउंट professional में बदलते हैं, तो यह public हो जाता है। 

    आपकी पोस्ट्स और प्रोफाइल सभी देख सकते हैं, इसलिए अपने कंटेंट का ध्यान रखें।



    Instagram अकाउंट को professional बनाने के स्टेप्स



     Step 1.सबसे पहले अपने फोन में Instagram ऐप खोलें और अपने Profile पेज पर जाएं। अगर आपने लॉगिन नहीं किया है, तो अपनी ईमेल, फोन नंबर, या यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिए।



    Step 2. प्रोफाइल पेज के ऊपर दाईं तरफ तीन लाइनों (Menu) पर क्लिक करें। इसके बाद, Settings and Privacy पर जाइए।





    Step 3. नीचे की तरफ स्क्रॉल कीजिए, Account Type and Tools का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।





    Step 4. इसके बाद Switch to Professional Account पर दबाएं।






    Step 5. Instagram आपसे पूछेगा कि आप किस उद्देश्य से प्रोफेशनल अकाउंट बनाना चाहते हैं। जैसे 

    Creator: अगर आप एक individual क्रिएटर हैं और इंस्टाग्राम पर कंटेंट create करना चाहते हैं। तो इस ऑप्शन को चुनें।


    Business: यह ऑप्शन कंपनियों, ब्रांड्स,सर्विस प्रोवाइडर्स, या अन्य बिज़नेस के लिए है जो इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करना चाहते हैं।





    Step 6. जैसे अगर आपने creator को चुन लिया है तो आपको कैटेगरी चुनने के लिए ऑप्शन मिलेगा यानि कि आप इंस्टाग्राम पर किस तरह का कंटेंट अपलोड करेंगे। उदाहरण के लिए Artist, Fashion designer या Digital creator.

    इसी तरह से Business अकाउंट के लिए E-commerce जैसी कैटेगरी चुन सकते हैं।





    Step 7. इतना करने के बाद Done कर दीजिए।

    आपका अकाउंट अब प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट बन गया है।




    Step 8. प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के बाद अपनी प्रोफाइल को नए तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं। अच्छा Bio लिखें, और सोशल मीडिया लिंक add करें।


    अब इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल बनाने के बाद आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे। जैसे Insights और Tools जिससे आप पता लगा सकेंगे कि कौन-सा कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है।





    Instagram Professional Account के फायदे


    1. Advanced Insights (analytics):


    आपको हर पोस्ट, रील, और स्टोरी की परफॉर्मेंस का पूरा डेटा मिलेगा।

    इसके अलावा आप जान सकेंगे कि कौन-कौन आपके कंटेंट को देख रहा है, किस पोस्ट या स्टोरी को सबसे ज्यादा व्यूज़ मिले हैं और कौन-सी ऑडियंस (उम्र, लोकेशन, जेंडर) आपसे ज्यादा जुड़ी हुई है।

    Instagram के Growth Insights टूल्स से आप देख सकते हैं कि आपका अकाउंट कैसे बढ़ रहा है और ऑडियंस कौन है।



    Profile Features:


    Instagram Professional Account पर प्रोफाइल को अच्छे से कस्टमाइज करने का मौका मिलता है।

    आप अपनी प्रोफाइल पर Business Address और Service Options या Contact Button जोड़ सकते हैं।

    जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे कॉन्टैक्ट कर सकेंगे।



    2. Promotions और Collaborations


    प्रोफेशनल अकाउंट में आप अपने कंटेंट को प्रमोट करने के लिए ad चला सकते हैं। इससे आपको ज़्यादा से ज्यादा ऑडियंस मिलेगी जिससे आपकी reach और फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे।

     इसके अलावा अगर आपके ज़्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं तो अन्य आप ब्रांड्स के साथ collaborate कर सकते हैं जिससे Sponsored post और पार्टनरशिप से पैसे कमा सकते हैं।



     



    अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) -



    Q.1. Instagram में Private और Professional account में क्या अंतर है?

    Answer -


    इंस्टाग्राम पर Private अकाउंट में केवल उन्हीं लोगों को आपकी पोस्ट और प्रोफाइल दिखती है, जिन्हें आप फॉलो करने की इजाज़त देते हैं। जबकि Professional अकाउंट ब्रांड्स,बिजनेस या क्रिएटर्स के लिए होता है जिसमें एनालिटिक्स, बिजनेस टूल्स और भी ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।



    Q.2. Instagram अकाउंट पब्लिक करने पर क्या होता है?

    Answer - 

    जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक करते हैं, तो आपकी प्रोफाइल, पोस्ट और फॉलोवर्स हर कोई देख सकता है, चाहे उन्होंने आपको फॉलो न किया हो। दूसरे यूजर्स आपको फॉलो कर सकते हैं और आपके साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं।



    Q.3. क्या प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे नहीं कमा सकते हैं?

    Answer - 

    प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाना मुश्किल हो सकता है क्योंकि ब्रांड और ऑडियंस को आपकी पोस्ट दिखाई नहीं देती। इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए अकाउंट को प्रोफेशनल/पब्लिक करना पड़ता है जिससे ज़्यादा लोग आपके कंटेंट को देख सकेंगे और ब्रांड्स आपसे संपर्क कर सकेंगे।



    यह भी पढ़ें -  


    Instagram Threads क्या है? इस पर अकाउंट कैसे बनाये?


    Ai image कैसे generate करें [Top 10 फ्री टूल्स]


    YouTube चैनल कैसे बनाये और पैसे कमाए [मोबाइल से]



    Post a Comment