लगता है आप भी यूट्यूब पर चैनल शुरू करना चाहते हैं. लेकिन अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते? कई लोग कैमरे के सामने आने में हिचकिचाते हैं। और वहीं कई लोग किसी वज़ह से अपनी identity डिस्क्लोज नहीं करना चाहते हैं। तो अगर आप मेरी बात से सहमत हैं और उन लोगों में से हैं जो बिना अपना चेहरा दिखाए एक सफल यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम 25+ ऐसे चैनल आइडिया बता रहे हैं, जिनके लिए आपको कैमरे के सामने आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

आप केवल अपनी आवाज (बिना voice के भी) , अपने हुनर और सही कंटेंट से यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए, एक-एक करके इन चैनल के बारे में जानते हैं।



25+ New Faceless YouTube Channel Ideas 2025






1. DIY Craft Tutorials


अगर आप क्राफ्ट से कुछ नया unique बना सकते हैं, तो यह चैनल आपके लिए एकदम सही रहेगा। DIY (Do It Yourself) चैनल्स में आप लोगों को सिखा सकते हैं कि कैसे घर पर सुंदर और उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं। जैसे घर सजाने के लिए क्राफ्ट आइटम्स बनाना या पुराने सामान को नए तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका दिखाना। वीडियो में केवल आपके हाथ और सामान दिखाई देंगे, और बैकग्राउंड में आप अपनी आवाज बोलकर बता सकते हैं या सिर्फ बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते हैं। 




2. Faceless Gaming


अगर आपको कोई कहे कि गेम भी खेलने से पैसे कमा सकते हैं तब तो मज़ा ही आ जाएगा।

गेम खेलना किसको पसंद नहीं है। तो अपना गेमिंग चैनल शुरू करना बढ़िया आइडिया है। बस गेम खेलते-खेलते वीडियो बनाइए और उसमें अपनी कमेंट्री और मज़े वाली बात बोल दीजिए जिससे लोगों को आपके वीडियो को देखने में मजा आएगा। जैसे Free Fire बहुत पॉपुलर गेम है या Minecraft में घर बनाने के तरीके सिखा सकते हैं।

इस तरह से किसी और Game के review भी दे सकते हैं।

लेकिन आप जिस भी गेम को खेल कर यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं तो पहले उस Game को अच्छे से खेलना आना चाहिए। जिससे कि व्यूवर्स को लगे कि आप अच्छा खेलते हैं और वह आपके वीडियो को देखें। बस Game खेलते हुए रिकॉर्ड कीजिए, और अपलोड कीजिए। 





3. AI (Artificial Intelligence)


 आप AI के बारे में तो जानते ही होंगे, AI मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। AI अब हर चीजों को आसान बनाते जा रहा है।

अब हजारों AI आ गए हैं जिनकी मदद से आप इमेज और वीडियो बना सकते हैं । साथ ही AI से voice जनरेट करके यूट्यूब वीडियो में use कर सकते हैं।

 AI से ही बिना चेहरा दिखाये (faceless) चैनल के बहुत सारे idea हैं। जिसे आप पढ़कर जानकारी ले सकते हैं।



4. Animated Cartoon Videos


आजकल Cartoon और Animation वीडियो youtube पर काफ़ी देखे जा रहे हैं। कुछ animation वीडियो जिसमें कोई funny बात या कहानी होती है उन्हें लोग देखना पसंद करते हैं।

इसलिए 2025 में एनिमेटेड वीडियो चैनल बनाना भी एक अच्छा आइडिया होगा। इन चैनलों पर आप कहानियां, Educational और Entertainment वीडियो बना सकते हैं।

आप इसके लिए AI tools का उपयोग कर सकते हैं जिसमें ऑटोमेटिक Animated Characters बनाकर इसका उपयोग कर सकेंगे। या फिर एनिमेशन सॉफ़्टवेयर जैसे Blender, Animaker का इस्तेमाल करके आप शुरू से अच्छे कार्टून वीडियो बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप बच्चों के लिए moral stories वाले वीडियो बना सकते हैं, इन चैनलों की खास बात यह है कि एक बार वीडियो बन जाने के बाद वे लंबे समय देखे जायेंगें।




5. Meditation and Relaxation


आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग शांति और सुकून के पल ढूंढते हैं। लोग यह तनाव दूर करने के लिए अक्सर म्यूज़िक और गानों सहारा लेते हैं।आप एक ऐसा चैनल शुरू कर सकते हैं जो लोगों के तनाव कम करने में मदद करे। इसलिए Meditation और Relaxation वीडियो बनाना भी अच्छी बात होगी। 

आपको बस एक शांत बैकग्राउंड म्यूजिक और Nature जैसे, झरने,समुद्र की लहरें, के वीडियो की आवश्यकता है जो कि Pixel /Pixabay जैसे वेबसाइट पर कॉपीराइट फ्री वीडियो मिल जाएगी।  

और बैकग्राउंड गाने भी YouTube Music Library से या कहीं और से भी कॉपीराइट फ्री मिल जायेंगे।

अगर आप ऐसे चैनल से पैसे कमाना चाहते हैं तो कॉपीराइट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।




6. History Stories असली कहानियां 


आप ऐसा चैनल बना सकते हैं जिसमें केवल history की रहस्यमय कहानियां बताएं। इसी तरह से history के facts वाले वीडियो भी बना सकते हैं। 

इतिहास वाले वीडियो में कुछ ऐसा वीडियो बना सकते हैं जिसमें मतलब कहानियां असली होंगी जो वास्तव में हुई है। जैसे ताजमहल का रहस्य? और पिरामिड कैसे बना?


सिर्फ यही नहीं, आप राजा-महाराजाओं के राज और इतिहास के वो अनसुने पन्ने भी खोल सकते हैं जो लोग शायद ही जानते हों। थोड़ा मजाक, थोड़ा इमोशन, और आपका अंदाज, बस यही आपका चैनल हिट कर देगा।  

इसके लिए बस आपको इमेज और वीडियो की जरूरत होगी और कहानी को बोलकर आवाज़ रिकॉर्ड कर लें।



7. Science Explainers/ Science Experiments


 आप एक Science Explainer/Science Experiments करके दिखाने वाला यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

जिसमें विज्ञान के कुछ अचंभित कर देने वाले Science Experiments करके दिखा सकते हैं और science से सम्बंधित कुछ interesting जानकारी अपने वीडियो के माध्यम से दे सकेंगे।

लेकिन सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि साइंस एक्सपेरिमेंट की जानकारी होनी चाहिए और  

यह educational वीडियो होगी तो कहीं व्यूवर्स को boring न लगे। इसके लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि भाषा सरल रखें और ऐसा कंटेंट बनाएं जो सभी उम्र के लोगों को पसंद आए और समझ भी आ जाए। अगर थोड़ा मज़ेदार बना पाए तो ज़्यादा अच्छा होगा क्योंकि अगर लोग आपके वीडियो को enjoy करेंगे, तो वे बार-बार देखने आएंगे।


 




8. Graphic Design Tutorial Channel


आज के समय में ग्राफिक डिजाइन हर जगह काम आता है। चाहे सोशल मीडिया के लिए पोस्ट बनानी हो, किसी बिजनेस का प्रमोशन करना हो या Freelancing इसकी जरूरत हर जगह है।

सोचिए, कितने लोग ऐसे होते हैं जो ग्राफिक डिजाइन सीखना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें सही गाइडेंस नहीं मिलती। आप उनकी मदद कर सकते हैं, बस आपको अपने फोन या कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर करके बोलते हुए tutorial वीडियो बनाना होगा।

बहुत लोग इस शंका में हैं कि AI के आने के बाद ग्राफिक डिज़ाइन वालों या फ्रीलांसर का करियर खत्म होने वाला है। जैसे कि Logo design का, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो AI अभी नहीं कर सकता है या अच्छे से नहीं कर सकता है। और वैसे भी उन AI tools को 

इसके लिए Graphic Design में काम आने वाले टूल्स जैसे Canva, CapCut, Illustrator और Adobe Photoshop को पहले सीखना होगा।


  



9. Video Editing Tutorial Channel


YouTube और सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करने के लिए लोग सबसे पहले Video editing ही सीखते हैं। 

इसके चलते आजकल हर कोई वीडियो बनाना चाहता है, लेकिन एडिटिंग में कई लोग अटक जाते हैं। 

Video editing इतना मुश्किल भी नहीं होता है लेकिन एक beginner को सभी चीजों को समझने में समय लगता है और इसके लिए यूट्यूब पर वीडियो एडिटिंग tutorial सर्च करते हैं।

तो अगर आप वीडियो एडिटिंग जानते हैं, तो आप CapCut, Inshot, जैसे सॉफ़्टवेयर से वीडियो को edit करना सिखा सकते हैं। 

इसमें केवल वीडियो editing करते हुए अपने फोन या कंप्यूटर की स्क्रीन दिखाना है और बोलते हुए रिकॉर्ड कर लेना है ।


 


10. Quiz Channel


यह भी educational चैनल ही है जिसमें केवल GK (General knowledge), और किसी भी टॉपिक के quiz वीडियो बना सकते हैं जो कम मेहनत में भी पूरा हो जाता है।

आपने कभी न कभी तो क्विज वाले वीडियो को देखा होगा। इन पर अच्छे views भी आते हैं। कुछ ऐसे title होते हैं उन वीडियो के, जैसे "अगर आप सरकारी exam की तैयारी कर रहे हैं तो इन पांच सवालों के जवाब देकर बताइए।"


बस Google/ChatGPT से किसी भी टॉपिक के quiz generate करना होगा और किसी भी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर या app Filmora/CapCut/ Inshot में क्विज के अनुसार सवाल और जवाब के रूप में सभी information को adjuat करना है।




11. Song Lyrics Channel


आपको पता ही होगा गाने सुनने के लिए YouTube एक hub है। गाने सुनना सबको पसंद है, लेकिन कभी-कभी गानों के लिरिक्स समझना मुश्किल हो जाता है। आप अपने चैनल पर गानों के लिरिक्स दिखा सकते हैं, खासकर उन गानों के lyrics जो अभी trending में हैं या जो पॉपुलर गाने हैं।

इस तरह के चैनल को बनाने के लिए आपको बस टेक्स्ट और बैकग्राउंड म्यूजिक की जरूरत होगी।

लेकिन सबसे बड़ी बात आपको ध्यान में रखनी है वो है कि इसमें आप Shorts चैनल ही बनाएं और उन shorts वीडियो में केवल ऑफिशियल song को ही add करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें गानों की वज़ह से कॉपीराइट आ सकता है।

अगर आप long वीडियो बनाते हैं और lyrics के साथ song को भी add करते हैं तो आपके वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम आयेगा ही।


  


12. Money Making with AI


AI की मदद से पैसे कमाने की trend अभी शुरू ही हुआ है और लाखों लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं। लोग AI वाला YouTube चैनल बनाना चाहते हैं। तो एक ऐसा चैनल बना सकते हैं जिसमें AI के कौन से tool का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं इसकी जानकारी देंगे।

Money Making with AI या AI automation चैनल बना सकते हैं जो कि faceless चैनल है। इसमें वीडियो बनाने के लिए पूरी तरह से AI tools का इस्तेमाल होगा।

वीडियो में केवल स्क्रीन रिकॉर्डिंग और आपकी आवाज का इस्तेमाल होगा या फिर Voice भी AI वाला ही use कर सकते हैं। बैकग्राउंड इमेज/ वीडियो Stock वाले वेबसाईट्स से डाउनलोड कर सकते हैं या AI से ही जनरेट कर सकते हैं। 


 इसके लिए पहले सभी tools की छानबीन करनी होगी और खुद से उन टूल्स का उपयोग करना होगा। ज्यादा अच्छा तब रहेगा जब आप खुद भी AI से पैसे कमा रहे हों। तभी आप अच्छे से लोगों को youtube पर बता सकते हैं।




13. AI Uncovered Channel 


इससे पहले AI से सिर्फ Money making वाला चैनल idea दिया। लेकिन AI Uncovered Channel में आप AI के सभी टूल के बारे में जानकारी दे सकते हैं। AI क्या क्या कर सकता है? जैसे ऑटोमेटिक Video editing या /Top AI image generator tool etc. मतलब AI की दुनिया में नया क्या चल रहा है इसकी जानकारी देना।

आप अपने चैनल पर AI से जुड़े कंटेंट बना सकते हैं, जैसे कि AI टूल्स का इस्तेमाल कैसे करें, AI से पैसे कमाने के तरीके, या AI से जुड़ी नये नये अपडेट्स। इन वीडियो के लिए आपको उन tools के बारे में जानकारी लेने के बाद बस स्क्रीन रिकॉर्डिंग करनी होगी और अपनी आवाज में जानकारी देनी होगी। या अगर आप चाहें तो AI voice का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे कोई भी परेशानी नहीं होगी।


 



14. Movie Recommendations


भला कौन मूवी और वेब सीरीज नहीं देखता है। लेकिन देखने के लिए इतने सारे कंटेंट उपलब्ध हैं कि लोग तय नहीं कर पाते हैं कि कौन सी मूवी देखें।

तो आप उन्हें सुझाव दे सकते हैं कि कौन सी मूवी देखनी चाहिए, ऐसा कंटेंट बना सकते हैं जैसे Top 10 horror movies और 

 Must watch web series on Netflix 

बैकग्राउंड में आपकी आवाज( या AI voice) और फिल्म के Poster या Trailer के short clips काफी होंगे।



 



15. Movie Explainer/ Review 


Movie Recommendations और Movie Explainer दोनों अलग चीजें हैं तो आप कन्फ्यूज मत होना।

तो यहीं पर Movie के रिव्यू देना भी Movie Explainer से थोड़ा अलग हो सकता है। आपकी मर्जी है कि आप एक ही चैनल में दोनों तरह के वीडियो अपलोड करें या अलग अलग।

कभी कभी लोगों के पास इतना समय नहीं रहता है तो फिल्म देखने से पहले वे फ़िल्मों की कहानी जानना चाहते हैं। इस तरह से आप उनकी मदद कर सकते हैं।

बस ट्रेलर क्लिप और पोस्टर का उपयोग करना होगा और अपनी आवाज में कहानी को बताना है।

इसी के साथ मूवी के reviews भी दे सकते हैं कि acting और performance कैसी है और कई चीजों के बारे में बता सकते हैं।



 

16. Book Summaries


जितनी ज़्यादा टैक्नोलॉजी बढ़ रही है लोगों का आलस्य भी बढ़ता जा रहा है। लोग किताबें पढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन उनके पास समय नहीं होता। तो वे सिर्फ Books की Summery( सारांश) जान कर knowledge लेना चाहते हैं।

तो अगर आप उनके लिए अपने Youtube चैनल पर Book Summaries वाले वीडियो बनाते हैं तो उनकी मदद हो जाएगी।

इसमें केवल stock photos और आवाज़ की आवश्यकता है चेहरे की नहीं।

अब शायद आपके दिमाग में आ सकता है कि Kuku FM जैसे ऐप के आने के बाद अब Book Summaries चैनल कोई काम का नहीं तो आप बिल्कुल गलत हैं।

लोगों को फ्री चीजें ज्यादा पसंद आती है जिसे आप YouTube channel पर दोगे और रही बात इन ऐप्स की तो ज्यादातर ये ऐप्स paid होते हैं।




17. Daily News Updates


आज की तारीख में हर व्यक्ति up to date रहना चाहते हैं और दिन भर में देश दुनियां में क्या हो रहा है यह जानना चाहते हैं।

ऐसे में जब देखने वालों की संख्या भरमार हो तब News चैनल बनाना एक बहुत ही अच्छा idea है।

और अगर आप सोच रहें हैं कि News चैनल कैसे बनाएं? जब आप अकेले हों, बजट न हो और set-up भी नहीं हो। लेकिन कौन कह रहा है कि news चैनल बनाने के लिए इन सब चीजों की जरूरत है। जी नहीं, बस आपके पास एक डिवाइस मोबाइल/कंप्यूटर/ लैपटॉप इन्टरनेट कनेक्शन के साथ होनी चाहिए । और आप फ्री में News चैनल बना सकते हैं।


और जैसा कि हमने इसे faceless चैनल कहा है तो बिल्कुल बिना चेहरा दिखाये और बिना अपनी आवाज़ इस्तेमाल किए news वीडियो बना सकते हैं। 

पहला तरीका

 जिसमें बैकग्राउंड में फ़ोटो या न्यूज क्लिप का इस्तेमाल करें और चेहरा दिखाने की जरूरत नहीं। बस उस पर news की headlines लिखना है या केवल बोलकर बताना है।



दूसरा तरीका जिसमें यह भी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां सभी AI करेगा।

आपको news की script बनानी है। उसे text to speech टूल्स से आवाज़ में बदल लें या फिर Synthesia जैसी फ्री AI tool से कोई AI मॉडल(या अपना ही इमेज) से बोलने वाला lip sinking वीडियो जनरेट कर लें।

News जैसा दिखाने के लिए फ्री बैकग्राउंड pixabay जैसी वेबसाइट से डाउनलोड कर लीजिए और वीडियो को बैकग्राउंड के साथ adjust करते हुए Edit कर लीजिए। आपकी News वीडियो तैयार हो गई।




18. Motivational Videos



दोस्तों, मोटिवेशनल वीडियो तो बहुत देखे जाते हैं YouTube पर।

जिसे बिना चेहरा दिखाये आराम से बना सकते हैं। अगर आपकी आवाज़ ठीक ठाक है तो एक अच्छा सा भाषण या सुविचार को बोलकर वीडियो बना सकते हैं। 

या फिर Motivation वाली कहानी बना सकते हैं। आजकल पॉडकास्ट वीडियो काफ़ी देखे जा रहे हैं तो ऐसे चैनल भी बना सकते हैं।

कुछ मशहूर लोगों के कहे हुए वाक्य या Speech होते हैं। या फिर किसी फिल्म के प्रेरणा देने वाले (inspirational) डायलॉग जिसे अपने वीडियो को बेहतर बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैकग्राउंड में कॉपीराइट फ्री इमेज या वीडियो डाउनलोड कर लीजिए या AI से बना लीजिए आपकी मर्जी।




19. Handwriting and Calligraphy


Faceless चैनल में ये कॉमन idea है। तो क्या आपकी लिखावट सुंदर है? अगर आपकी handwriting अच्छी है तो आप यह यूट्यूब पर दूसरों को सिखा सकते हैं।

Youtube पर बहुत से लोग Handwriting कैसे सुधारें सर्च करते हैं तो आप इसका फ़ायदा उठा सकते हैं।

 या अगर calligraphy जानते हैं तो आप कैलिग्राफी या लोगों को अलग-अलग फॉन्ट्स में लिखना सिखा सकते हैं।



20. Signature Tutorials


 Signature कैसे बनाएं? यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन

हर व्यक्ति को अपने नाम का signature की जरूरत होती है। और हर व्यक्ति अपने हस्ताक्षर को uniqe रखना चाहते हैं तो वे signature idea लेना चाहते हैं।

 आप उन्हें अलग-अलग स्टाइल्स में हस्ताक्षर करने के टिप्स दे सकते हैं, जैसे " A letter का signature कैसे बनाएं।"

इसमें केवल आपको कॉपी पेन और सिग्नेचर बनाते समय अपना हाथ दिखाने की जरूरत है।



21. Learn Coding


कई लोग Coding क्या है? नहीं जानते हैं और वहीं इसके फायदों के बारे में भी जानकारी नहीं होती है।

Coding मतलब सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन बनाने के लिए जिन code और भाषा का उपयोग किया जाता है। जैसे HTML, Python, JavaScript.

Website बनाने से लेकर AI को बनाने में भी coding का ही इस्तेमाल किया जाता है।

इसके महत्व को देखते हुए Coding एक ऐसी स्किल है, जो आज के समय में बहुत जरूरी हो गई है।

अधिकतर लोग इंटरनेट से ही Coding सीखना चाहते हैं जो कि बिल्कुल फ्री है।

अगर आपका कोडिंग में थोड़ा सा भी interest है तो आप YouTube पर दूसरों को कोडिंग सीखा सकते हैं।

कोडिंग में बहुत सारे language होते हैं और साथ ही बहुत सारे tutorial वीडियो बनाए जा सकते हैं।





22. Facts /Hacks Videos


आपने कभी न कभी facts वीडियो जरूर देखा होगा जिसमें आम दिनचर्या में आने वाले समस्याओं का solution बताते हैं जैसे ' रास्ते में चप्पल टूट गया तो क्या करें'। 

अक्सर ये वीडियो केवल म्यूजिक के साथ दिखाए जाते हैं तो आप उन्हें explain कर सकते हैं जो youtube पर fair use माना जाता है। हालांकि इसमें ¢opiright आ सकता है क्योंकि इसमें आप दूसरों की वीडियो को explain करेंगे इसलिए original creators को credit जरूर दें।

एक बात और Facts मतलब यहां क्विज जैसा चैनल नहीं है।

यहां लाइफ hacks और tricks वाले फैक्ट्स वाले यूट्यूब चैनल की बात हो रही है। अक्सर facebook में ऐसे वीडियो काफी ज़्यादा देखे जाते हैं।

हालांकि अगर quiz वाले facts को भी अनोखे अंदाज में इस तरह से बनाया जाए तो यह भी एक अच्छा तरीका है। जैसे "दुनिया के 5 सबसे रहस्यमय स्थान।"




23. Study With Me (Pomodoro Timer Videos)


YouTube पर किसी भी तरह के चैनल बना सकते हैं इसकी कोई limit नहीं है, बस वह देखने वालों को अच्छी लगनी चाहिए। Study With Me जैसे चैनल में आपको एक timer की जरूरत होगी और पढ़ाई वाला माहौल जिससे आप पढ़ते हुए वीडियो बनाएंगे।




24. ASMR


ASMR का full form (Autonomous Sensory Meridian Response) होता है। यह भी कई प्रकार के होते हैं जैसे ASMR time lapse या ASMR cooking.

ASMR चैनल ऐसे होते हैं, जहां वीडियो में लोग ऐसी हरकतें करते हैं, जो satisfying होती है और देखने वालों को सुकून देती हैं। 

जैसे छोटे छोटे बर्तनों में खाना पकाना, Clay से खेलना और इसी तरह के बहुत सारे उदाहरण हैं जिन्हें ASMR चैनल से ले सकते हैं।

अगर ASMR चैनल बनाना चाहते हैं तो बस आपको इस तरह के खिलौने (toys) खरीदने होंगे।



25. Food Reviews Without Showing Face


Food Reviews चैनल में आप रेस्टोरेंट और ठेले वालों के पास जाकर उनके खाना बनाने के ऊपर review वीडियो बना सकते हैं । बहुत से food vloggers बिना चेहरा दिखाए ही केवल बोलकर review वीडियो बनाते हैं।

वैसे भी भारत में खाने और खाने वाले वीडियो देखने के शौकीन होते हैं। 

मान लीजिए, आप किसी रेस्टोरेंट का खाना खा रहे हैं, तो आप उस खाने का स्वाद, और price ये सब बताएंगे। लेकिन इस सबको दिखाने के लिए आपको अपने चेहरे को कैमरे में लाने की जरूरत नहीं है।  

बस अपने इलाकों के ठेले वालों या रेस्टोरेंट वालों को जाकर बोलिए कि आप food review वीडियो बनाना चाहते हैं। वैसे भी review करने से उनके ग्राहक भी बढ़ते हैं। तो इसमें उनका भी फ़ायदा और आपका भी।




 

26. Gardening/ Farming 


Gardening भी एक ऐसा टॉपिक है जिस पर बिना चेहरा दिखाए चैनल बनाया जा सकता है।

अगर आपके घर में खाली जगह है या आप पहले से, फूल,फल या सब्जियां घर पर उगाते हैं । तो उगाते समय उनके वीडियो बना लें।

इस टॉपिक पर भी ऑडियंस की कमी नहीं है। लोगों के पास जगह भले ही कम हो लेकिन वे बाल्कनी में भी फूल पौधों को लगाना पसंद करते हैं।

बस अपने पौधों और सब्जियों को उगाने से लेकर उनकी देखभाल करने और फल सब्जियां तोड़ने तक का वीडियो बनाया जा सकता है।

आप ख़ुद चेक कर सकते हैं इन वीडियो पर अच्छे views आते हैं।


 


27. Data Info


Data Info चैनल में data यानि कि आंकड़ों के बारे में बताया जाता है और ये data किसी भी चीज का हो सकता है। जैसे कि दुनियां के 20 सबसे अमीर लोग या सबसे ज़्यादा user वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म।

इन Data Info वीडियो में ग्राफिक्स का उपयोग करके इस तरह से वीडियो बनाए जाते हैं कि ये देखने में बिल्कुल भी boring नहीं लगते हैं।

इन वीडियो को केवल ग्राफिक्स और data से वीडियो बनाने में ज़्यादा मेहनत नहीं लगती है और views भी बहुत आते हैं।



Conclusion


आशा है इस ब्लॉग पोस्ट से आपको अपना faceless channel के लिए कुछ idea हो गया होगा।

इन 25+ YouTube channel Ideas से आप कोई भी एक टॉपिक चुन लीजिए और उसमें लगातार मेहनत कीजिए आप जरूर ही सफल होंगे। बस इतना कहना है कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती है लेकिन निरंतर मेहनत करते रहें तो एक दिन अवश्य मिलती है। 



यह भी पढ़ें  - 


Top 10 AI YouTube channel ideas 2025


YouTube चैनल कैसे बनाये और पैसे कमाए [मोबाइल से]

Post a Comment