क्या आप Thread के बारे में कुछ जानते हैं? जी हां जिसे Instagram के CEO ने Twitter के X हो जाने के बाद लॉन्च किया था। अगर news पढ़ते होंगे तो आपको मेरी इस बात से मज़ा जरूर आया होगा। चलिए इस मज़े को बढ़ाते हैं क्योंकि Threads भी इसी के लिए है। आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट तो जरूर होगा। यानि कि अब इंस्टाग्राम के साथ साथ Threads पर भी अकाउंट बनाकर इसमें भी मज़े ले सकते हैं। यह बिल्कुल Twitter जैसा ही सोशल मीडिया ऐप है। 

Threads क्या है? कैसे काम करता है और इस पर अकाउंट कैसे बनाते हैं पहले यह जानते हैं।

इस लेख में, हम आपको Instagram Threads के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसे कैसे इस्तेमाल करें, इस पर अकाउंट कैसे बनाएं, और इसके फीचर्स के बारे में भी बताएंगे।


What is Instagram Threads create threads account


इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या है? इस पर अकाउंट कैसे बनाये? 






    Instagram Threads क्या है?


    Instagram Threads एक सोशल मीडिया ऐप है जिसे इंस्टाग्राम की कंपनी मेटा ने लॉन्च किया है। इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा के अंतर्गत ही थ्रेड्स एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो कि इंस्टाग्राम से थोड़ा अलग है। Threads एक अलग ऐप है, लेकिन इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ है।


    Threads दिखने में बिल्कुल Twitter(अब X) के जैसा है बस फर्क इतना है कि ट्विटर पब्लिक होता है और थ्रेड्स अकाउंट प्राइवेट भी किया जा सकता है। 

    इसलिए आप चाहें तो केवल अपने कुछ लोगों के साथ थ्रेड्स पर बातचीत कर सकते हैं या फिर बिल्कुल X के जैसे एक बार अपना मैसेज लिखकर अपलोड कर दें जिसे कोई भी thread user देख सकते हैं इसे लाइक कर सकते हैं, repost कर सकते हैं, इस पर कमेंट और reply कर सकते हैं।

     



    Threads कैसे काम करता है?


    Threads ऐप इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ा होता है। जो लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं वो इंस्टाग्राम ऐप खोलकर ही Threads ऐप में आ जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए Threads ऐप डाउनलोड करना जरूरी है।

    तो जैसा कि मैंने बताया कि यह दिखने में बिल्कुल Twitter(X) के जैसे दिखता है और कुछ कुछ बेसिक अंतर है। लेकिन यह काम भी बिल्कुल इसी के जैसे करता है। यानि कि दोनों में लगभग समान फीचर हैं। 

    Threads का इंटरफेस बहुत सिंपल है। इसमें अकाउंट बना लेने के बाद आप इसमें मैसेज टाइप करके अपलोड कर सकते हैं। इसमें आप कोई जानकारी या कुछ भी लिख सकते हैं । इसके साथ ही फोटो और वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। जिस तरह से आप व्हाट्सएप पर status लगाते हैं बिल्कुल वैसा ही। अगर आपका Thread अकाउंट प्राइवेट है तो आपके फॉलोवर्स ही इसे देख पाएंगे और पब्लिक है तो कोई भी देख सकता है।




    Threads पर अकाउंट कैसे बनाएं?


    Threads के बारे में जितनी जानकारी देनी थी मैंने आपको दे दी है लेकिन इसे अच्छे से जानने और इसके फीचर्स के बारे में समझने के लिए इसे आपको खुद उपयोग करके देखना चाहिए।

    देखते हैं कि Threads पर अकाउंट बनाने का क्या प्रोसेस है?

     


    1. Threads पर अकाउंट बनाने के लिए हमें पहले जिस चीज की जरूरत होगी वह है Threads ऐप, तो पहले Threads ऐप डाउनलोड कर लीजिए।


     

    2. अब Threads ऐप को ओपन करें । 

    जब थ्रेड्स इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ है तो आपको अलग से कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इंस्टाग्राम से ही Threads में लॉगिन कर सकते हैं।

    अब अपना इंस्टाग्राम का यूजरनेम या ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें या फिर Login with Instagram पर क्लिक कीजिए।





    3. अब दो ऑप्शन नज़र आयेंगे पहला Public profile और Private profile का। इसे अपने अनुसार चुन लीजिए। 

    भले ही आपका इंस्टाग्राम पब्लिक हो लेकिन आप Threads अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं या इसका उल्टा भी कर सकते हैं।





    4. इसके बाद, कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करने के लिए सुझाव दिया जाएगा जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। आप आप उन्हें Threads पर भी फॉलो कर सकते हैं।





    लॉगिन करने के बाद, अगर आपके इंस्टाग्राम में close friends हैं तो Threads आपकी इंस्टाग्राम क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट इम्पोर्ट करेगा। अगर आप चाहें तो इसमें बदलाव कर सकते हैं।


    5. इसके बाद Join Threads पर क्लिक कीजिए। बस इतना करने के बाद आपका Threads पर अकाउंट बन जाता है।





    अब Profile टैब में जाकर आप अपनी प्रोफाइल देख सकते हैं और कस्टमाइज कर सकते हैं। Edit profile पर क्लिक करके Bio में अपने Threads अकाउंट के बारे में लिख सकते हैं और कोई लिंक भी add कर सकते हैं।







    Threads पर post कैसे करें?


     Threads पर पोस्ट करने के लिए Create thread पर क्लिक करें।




    अब आप जो लिखना चाहते हैं उसे टाइप करें। आप इसके अलावा फोटो, वीडियो, voice भी पोस्ट कर सकते हैं । पोस्ट करने के लिए Post पर क्लिक करें।





    पोस्ट पब्लिश हो जाएगी। इस पोस्ट के बगल में तीन लाइन पर क्लिक करके इसे edit, pin और delete कर सकते हैं।


     


    थ्रेड्स पर क्या क्या कर सकते हैं? Features of Threads 

    Instagram Threads के फीचर्स



    1. Threads Post 

    Threads पर एक ओर जहां 500 characters (अक्षरों) का मैसेज लिखकर पोस्ट कर सकते हैं तो वहीं इसमें फोटो, GIF से लेकर वीडियो(5 मिनट तक), link और voice भी पोस्ट किया जा सकता है।


     

    2. Repost 

    आप किसी की Threads पोस्ट को रीपोस्ट कर सकते हो बिल्कुल वैसे ही जैसे Twitter पर रीट्वीट होता है।  


    3. सुविधा 

    यह ऐप सीधे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ा होता है। इसलिए न तो इसमें अकाउंट बनाने में कोई परेशानी होती है और न ही इसका उपयोग करने में। आप इंस्टाग्राम से इसमें आ जा सकते हैं।

    इसके अलावा इंस्टाग्राम पर जिन लोगों को आप फॉलो करते हैं, उन्हें थ्रेड्स पर भी आसानी से फॉलो कर सकते हो।



    4. विज्ञापन नहीं (फिलहाल):


    सबसे अच्छी बात तो यह है कि Threads ऐप पर अभी विज्ञापन नहीं हैं, इसलिए इसमें आपको अभी कोई ad नहीं दिखेंगे। बाद में हो सकता है यह बाद की बात ।


      

    5. Private account 


    कई लोग ऐसे भी होते हैं जो सोशल मीडिया पर अपना पहचान नहीं दिखाना चाहते हैं उनके लिए यह फीचर बहुत अच्छा है। जिसमें इंस्टाग्राम के जैसे आप Threads पर अपना अकाउंट प्राइवेट कर सकते हैं जिससे कि Threads पर जो भी पोस्ट आप करेंगे उन्हें केवल वो लोग देख सकते हैं जिन्होंने आपकी अनुमति से आपको फॉलो किया है।



    6. कई अकाउंट:

    थ्रेड्स पर आप एक से ज़्यादा अकाउंट भी चला सकते हैं। 

    अगर आपके पास एक से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट हैं, तो उन सब के लिए Threads अकाउंट बना सकते हैं।

      


     

    7. Post Edit, Private 

    Threads में पोस्ट करने के बाद आप उसे कभी भी edit कर सकते हैं । यहां तक कि अपनी पोस्ट्स को आप प्राइवेट या पब्लिक बना सकते हो। जो पब्लि

    क पोस्ट हैं, वो हर कोई देख सकता है, लेकिन प्राइवेट पोस्ट को सिर्फ आपके फॉलोअर्स को देख सकते हैं।




    यह भी पढ़ें -  Instagram पासवर्ड कैसे पता करें?


    Instagram private ko Professional account mein switch kaise kare


    Post a Comment