Image या फोटो की जरूरत हर जगह होती है खासकर तब जब आप एक क्रिएटर हैं और अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करने के लिए इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं। गूगल से डाउनलोड करना भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि वो दूसरे site की इमेज होती है। तो वहीं stock इमेज में भी कभी कभी फ्री में अच्छे इमेज नहीं मिलते हैं।


how to generate ai images free tools



एक समय था जब किसी का इमेज इस्तेमाल करने से पहले सौ बार सोचना पड़ता था। लेकिन AI (Artificial Intelligence) के आने के बाद इमेज बनाना बहुत आसान हो गया है। यहां तक कि Whatsapp में भी meta ai से फ्री में इमेज जनरेट कर सकते हैं। आप फ्री में AI से इमेज जनरेट कर सकते हैं और जहां भी उपयोग करना चाहें कर सकते हैं।

इस पोस्ट पर step by step AI टूल से इमेज जनरेट कैसे करते हैं यह बता रहे हैं और फोटो बनाने के लिए टॉप 10 AI tools की जानकारी दी जा रही है।



यह भी पढ़ें

Top 10 AI YouTube channel ideas 





    Free AI Image generator [Top 10 फ्री टूल्स]


     हम आपको यहां 10 सबसे अच्छे फ़ोटो बनाने वाले फ्री टूल्स ( Top 10 free ai image generators without watermark) की जानकारी दे रहे हैं जो बिल्कुल फ्री हैं, जिनमें वाटरमार्क नहीं लगा होता है और इनसे generate किए गए अधिकांश इमेज को आप Commercial use (जैसे youtube, instagram, facebook और सोशल मीडिया में पोस्ट करके पैसे कमाना) कर सकते हैं। एक बात और इसमें किसी भी तरह के गलत तरह के इमेज बनाने वाले ai tools की जानकारी नहीं दी गई है।




    1. Leonardo.ai


    Leonardo.ai सभी इमेज और फ़ोटो जनरेटर में अब तक का सबसे अच्छा ai image generator है जो फ्री में बहुत सारे फोटो बनाने देता है। इसमें फ्री प्लान में लगभग 5 मॉडल हैं जिससे अलग अलग तरह की इमेज बनवा सकते हैं। जैसे Anime वाला या एकदम real लगने वाला। लेकिन इतना सबके बाद भी कुछ चीज़ें फ्री नहीं हैं, और फीचर्स के लिए पैसे देने पड़ेंगे। इसमें प्रीमियम प्लान्स लगभग $9 से $299 तक होते हैं।









    Commercial use - हां, Free वर्जन से बनाए गए इमेज को भी।

    Watermark - Leonardo ai से बनाए गए इमेज में वाटरमार्क नहीं होता है, Free वर्जन में भी नहीं।

    Free - हां, फ्री में फोटो बना सकते हैं।

    Limit - फ्री प्लान में 150 फ्री टोकन ।




    2. Freepik AI


    जैसा कि नाम से ही आप समझ सकते हैं, Freepik AI एक free text to image generator टूल है। इससे high quality की 3D इमेज बना सकते हैं। इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से बदल भी सकते हो। यहां तक कि freepik ai की मदद से स्केच से इमेज बना सकता है। freepik रहने को तो फ्री है लेकिन कुछ लिमिटेशन के साथ। इसमें प्रीमियम वर्जन भी है अगर ज़्यादा फीचर्स आप लेना चाहते हैं तो।






    Free - हां Freepik AI से फ्री में इमेज जनरेट कर सकते हैं।

    Limit - 20 free image/ daily बना सकते हैं।

    Commercial use - कमर्शियल उपयोग जैसे Youtube वीडियो, फेसबुक में उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन credit देना पड़ेगा कि यह इमेज Freepik AI से जनरेट किया गया है।

    Watermark - फ्री वर्जन में वाटरमार्क हो सकता है।




    3. Adobe Firefly




    Adobe का नाम तो आपने पहले भी सुना ही होगा। Adobe Firefly एक image generator tool है जिससे text to image बनवा सकते हैं। Adobe Firefly में paid plan भी हैं और फ्री भी।


    फ्री वर्जन सीमित है। आप सीधे Adobe Firefly की वेबसाइट में जाकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं और Adobe app जैसे Adobe Photoshop, Illustrator में भी।



    Free - Adobe Firefly free image generator है और ज़्यादा फीचर्स के लिए प्रीमियम वर्जन भी है। 


    Limit - 25 free image/month 


    Commercial use - Adobe Firefly से बनाए गए फोटो को सोशल मीडिया कंटेंट, design के लिए उपयोग कर सकते हैं।


    Watermark - फ्री वर्जन में वाटरमार्क हो सकता है।




    4. Bing image creator/ Microsoft Copilot Designer





    Bing image creator जिसे अब माइक्रोसॉफ्ट डिज़ाइनर के नाम से जाना जाता है। Microsoft Copilot Designer माइक्रोसॉफ्ट का ही एक टूल है। इसे microsoft image creator भी कहते हैं। इसका इंटरफेस बहुत सिंपल है और text से image बनाने के लिए यह DALL-E 3 का इस्तेमाल करता है। इसमें आप अपने पर्सनल उपयोग के लिए अलग अलग तरह की इमेज भी बना सकते हो। यहां तक कि सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बना सकते हैं। बस एक बार text लिखकर फोटो के बारे में बताना होगा उसके बाद यह एक बार में 4 फोटो बनाकर देगा। किसी भी फोटो पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।


    Features :


    Free - बिल्कुल Free है।


    Limits - 15 total boosts


    Commercial use - कमर्शियल उपयोग जैसे सोशल मीडिया कंटेंट, design के लिए उपयोग कर सकते हैं। फिर भी credit दे सकते हैं ताकि आगे परेशानी से बचा जा सके।


    Watermark - नहीं लगा होता है।



    5. Canva 

     Canva डिजाइन बनाने के लिए एक बहुत फेमस ऐप है जिसका उपयोग शायद आपने कभी न कभी किया ही होगा। इस पर हर तरह की डिज़ाइन बना सकते हैं ख़ासकर यूट्यूब और सोशल मीडिया के लिए कंटेंट।

    Canva में AI को बहुत पहले ही लाया गया था लेकिन 2024 में, इसे और अच्छा बनाने के लिए Leonardo ai का Phoenix मॉडल का उपयोग किया गया।

    Canva के AI image generator से इमेज /फोटो बनवाने के लिए text prompt देना है। फिर साइज और Ratio (:) select करना है और जनरेट करना है। आप फ्री में 100 इमेज तक जनरेट कर सकते हैं और प्रीमियम वर्जन में 500 हर महीने।




    Features -


    Free - हां, Canva AI image generator फ्री है।


    Limit - फ्री वाले में 50 फोटो जनरेट कर सकते हैं।


    Commercial use - हां, उपयोग कर सकते हैं।


    Watermark - नहीं कोई वाटरमार्क नहीं होता है।





    6. SeaArt AI




    Seaart AI से फ्री में high quality के फोटो जनरेट कर सकते हैं। हालांकि ज़्यादा फीचर्स के लिए जेब ढीली करके Paid version खरीद सकते हैं।

    इमेज जनरेट करने के अलावा इसमें background remover, Swap face और फ़ोटो की क्वॉलिटी बढ़ाने का ऑप्शन भी है।

     

    Free - Yes.


    Limit - लगभग 75 इमेज ।


    Commercial use - SeaArt AI से जनरेट किए गए इमेज को बिना किसी चिन्ता के Commercially(व्यावसायिक) उपयोग कर सकते हैं।


    Watermark - नहीं होता है।




    7. StarryAI


    StarryAI एक अच्छा image generator है। इसमें 5 lumens/day मिलते हैं जिससे आप रोज़ 5 बार फ्री में इमेज बना सकते हो, और वो इमेज पर कोई वाटरमार्क नहीं होता।

    आप जो इमेज बनाते हो, वो पूरी तरह से आपकी होती है, और आप उसे किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते हो। इसमें आपको इमेज के साइज, स्टाइल और बाकी चीजों को बदलने का ऑप्शन भी मिलता है।

    कई लोग इसकी इमेज क्वालिटी पसंद करते हैं, लेकिन कुछ लोग इसके फ्री क्रेडिट और सब्सक्रिप्शन को लेकर थोड़ी दिक्कतें बताते हैं। अगर आप प्रो वर्जन खरीदते हो, तो और भी ज्यादा इमेज और फीचर्स मिलते हैं।




    Free - हां, StarryAI का उपयोग फ्री में कर सकते हैं।


    Limits - 5 lumens/day


    Commercial use - हां, बिल्कुल।


    Watermark - नहीं होता है ।




    8. Piclumen


    Piclumen पूरी तरह से फ्री फोटो जनरेटर है। इस पर हर दिन 10 lumen मिलते हैं जिससे हर दिन 10 फोटो जनरेट कर सकते हैं। अगर आप पैसे खर्च करना चाहें तो इसे subscribe कर सकते हैं इससे आपको ज़्यादा image बनाने को मिलेंगे जो फ्री lumen खत्म हो जाने के बाद use किया जाएगा।इसके अलावा इस पर इमेज के आकार, prompt की सभी setting भी कर सकते हैं। इसमें total 4 अलग अलग मॉडल हैं जिससे फोटो जनरेट करवा सकते हैं।






    Free - हां, Piclumen पूरी तरह से फ्री है।


    Limits - 10 image/day 


    Commercial use - हां, Piclumen से बनाए गए इमेज को कमर्शियल और पर्सनल दोनों तरीके से उपयोग कर सकते हैं।



    Watermark - नहीं होता है।




    9. DeepAI 


    DeepAI एक chatboat है जो सवालों के जवाब देता है। इसमें बहुत सारे AI chatboat हैं और image generator भी है जो text से photo generate करता है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसका उपयोग करने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं है। बिना अकाउंट बनाए ही DeepAI का उपयोग कर सकते हैं।

    इसमें 100 से भी ज्यादा इमेज बनाने के style हैं जिनका इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं और आप इन इमेजेस को कमर्शियल उपयोग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो, क्योंकि ये सभी इमेज पब्लिक होती हैं।




    Free - हां, DeepAI image generator फ्री है।


    Limits - Yes 


    Commercial use - हां फ्री वर्जन से बनाए गए इमेज को भी allow करता है।


    Watermark - नहीं है ।



    10. Ideogram


    Ideogram एक बहुत ही अच्छा ai image generator है जिसका उपयोग आप फ्री में बिना पैसे खर्च किए कर सकते हैं। बस इसमें एक बार अकाउंट बना लेने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।






    Free - हां, IDEOGRAM का उपयोग फ्री में किया जा सकता है।


    Limit - 10 credits/ week या 40 फोटो हर सप्ताह।

    Commercial use - हां कर सकते हैं।


    Watermark - नहीं होता है।



    Disclaimer -

     हमारी कोशिश यही रहती है कि आपको जानकारी मिले। लेकिन समय समय पर हर टूल में अपडेट्स आते रहते हैं और इनके Terms में बदलाव होते रहते हैं। इसलिए कभी कभी जानकारी गलत हो सकती है। एक बार इनके Terms of Use को जरूर पढ़ें।




     AI photo कैसे बनाएं, फ्री में?



    फ्री में AI से फोटो या इमेज जनरेट करवाने के लिए सबसे पहले AI image generator सर्च करना होगा जो फ्री में इमेज जनरेट करे। उसके बाद उस पर अकाउंट बनाकर इमेज generate करने के लिए prompts देना है मतलब बताना है कि आपको किस चीज का कैसा इमेज चाहिए फिर ai image को बना देगा और आप उसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए इसे detail में समझते हैं।



    Leonardo AI से image कैसे generate करें?


    1. सबसे पहले Leonardo.ai पर जाइए और अपनी email ID  से sign up कर लीजिए।


    2. अब image generator पर जाएं।


    3. Image prompt दें।


    इमेज जनरेट करने के लिए आपको AI tool को बताना पड़ेगा कि इमेज कैसा होगा। तो इसके लिए आप खुद ही टाइप कर सकते हैं जैसे कुर्सी पर बैठी एक लड़की (A girl sitting on a chair).

     एक बात और Leonardo ai में केवल english में text prompt दे सकते हैं क्योंकि ये अन्य भाषा को सपोर्ट नहीं करता है। तो अगर english में लिखने में आपको दिक्कत हो तो पहले हिंदी में टाइप करके english में ट्रांसलेट कर लें।

    अच्छे से image बनवाने के लिए दूसरा तरीका है ChatGPT से text prompts जनरेट करना।





    ChatGPT से image के लिए text prompts कैसे generate करें?


    ChatGPT से image जनरेशन हेतु text prompt जनरेट करवाने के लिए खुद ही टाइप करके थोड़ा सा बताइए कि इमेज कैसा होगा।

    उदाहरण के लिए "जैसे 'कुर्सी पर बैठी हुई बिल्ली' इसे अंग्रेजी में लिखना होगा "A cat sitting on chair"

    अब ChatGPT अपने अनुसार से बिल्ली का रंग रूप सभी शामिल कर लेगा। 

     



    पूरा text prompt 

    Generate a text prompt for creating an image of "A cat sitting on a chair."


    ChatGPT के द्वारा दिया गया prompt 


    "A realistic image of a cat sitting comfortably on a wooden chair. The cat has soft fur, bright eyes, and a calm posture. The chair is placed in a cozy room with warm lighting, and a small table with a vase of flowers is nearby, adding charm to the setting."



    इस तरह से एक बार text prompt generate हो जाने के बाद उसे copy करके Leonardo ai में इमेज बनाने के लिए paste कर दीजिए।



    Leonardo ai image generation settings 





    इसमें कुछ setting है जैसे 

    Image generator Model :

    इमेज generate करने के लिए मॉडल जिस मॉडल का उपयोग करेंगे उसके अनुसार इमेज जनरेट होगा।


    Image Ratio -

    इमेज ratio मतलब इमेज का आकार। Leonardo ai में image जनरेट करने के लिए, Youtube shorts वाला(9:16), Instagram(1:1) या कोई भी custom ratio : चुन सकते हैं। 


    Number of images -

    Free version में डिफॉल्ट में एक साथ 4 इमेज जनरेट करने का ऑप्शन है। अगर इसे बदलना चाहते हैं तो pro version खरीदना होगा।


    Private mode -

    Leonardo ai में यूज़र जो भी इमेज जनरेट करते हैं वो सभी पब्लिक होते हैं यानि कि कोई भी उन्हें देख सकते हैं। इसे बदलने के लिए Private mode है जिससे आपके इमेज प्राइवेट रहेंगे। लेकिन इसे चुनने का ऑप्शन केवल premium version में है।



    सभी सेटिंग्स कर लेने के बाद Generate पर क्लिक कर दीजिए। अब इमेज पर download के निशान पर क्लिक करेंगे तो इमेज आपके फोन की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा।




    इसी तरह से और भी इमेज जनरेट कर सकते हैं। एक अकाउंट में बहुत सारे फ्री क्रेडिट मिलते हैं लेकिन एक बार फ्री क्रेडिट्स खत्म हो जाने के बाद आपको premium version खरीदना होगा या दूसरे अकाउंट से लॉगिन करना होगा।

    अगर ऐसा है तो चलिए दूसरे free image generator के बारे में जानते हैं।

    Post a Comment