क्या आप भी अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं और इंस्टाग्राम में लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है तो यह जानकारी आपके लिए है। जिससे आप अपने instagram id का पासवर्ड पता लगा सकेंगे।
इंस्टाग्राम में लॉगिन करने के लिए उसी Instagram ID और पासवर्ड की जरूरत होती है जिसे आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय बनाया होगा। बिना इसके Instagram पर Log in करने में समस्या हो सकती है। लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कभी कभी इसका पासवर्ड भूल जाते हैं और पहले से कहीं सेव भी नहीं किए रहते हैं।
तो इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि इंस्टाग्राम का password कैसे निकालते हैं?
Instagram का पासवर्ड कैसे पता करें?
इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने के दो तरीके हैं पहला Google Password Manager से और दूसरा इंस्टाग्राम पर पासवर्ड को रीसेट करके।
अगर आपने अपने फोन में पहले इंस्टाग्राम में लॉगिन करते समय पासवर्ड को अपने डिवाइस पर Google Password Manager में सेव किया होगा तो आसानी से अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हैं इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पासवर्ड reset करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। चलिए जानते हैं कैसे?
Step 1. सबसे पहले अपने फोन की settings ऐप को खोलिए। और Google पर टैप कीजिए।
(Google Chrome की सेटिंग में जाकर भी Password Manager मिल जाएगा)
Step 2. यहां पर Password Manager होगा उस पर क्लिक कीजिए।
Step 3. अब आपने ऑनलाइन जितना भी अकाउंट बनाया होगा उन सभी की list आपको यहां मिल जाएगी। अगर आपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भी सेव किया होगा तो नीचे स्क्रॉल करें Instagram का ऑप्शन भी दिख जाएगा।
Step 4. Instagram पर टैप करें। और Password को देखने के लिए आंख 👁️🗨️ के निशान पर टैप कीजिए। आप अपना Instagram password देख सकते हैं।
तो इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को देख सकते हैं।
लेकिन अगर आपको यहां पासवर्ड मैनेजर में पर इंस्टाग्राम का ऑप्शन नहीं मिलता है तो इसका मतलब है कि आपने इंस्टाग्राम को सेव ही नहीं किया है।
तो अब आपको दूसरा तरीका अपनाना होगा इंस्टाग्राम पासवर्ड reset करने का।
Instagram का पासवर्ड कैसे पता करें? (Change/Recover)
अगर आप अपना Instagram का पासवर्ड पता करना चाहते हैं, और इससे पहले आपने अपने डिवाइस में कहीं पर सेव भी नहीं किया है तो ऐसी स्थिति में Instagram से ही आपका पासवर्ड रिकवर किया जा सकता है। जिसे स्टेप बाई स्टेप समझते हैं।
Step 1.अपने फोन में Instagram ऐप को ओपन करें। या इसकी वेबसाइट पर जाएं।
Step 2. अगर आपने ऐप में पहले से लॉग इन किया है, तो "Log Out" करके पहले बाहर निकलें और फिर लॉग इन करें।
Log in करने के लिए आपसे आपका Email जिसे आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय use किया होगा या Instagram ID/Username और पासवर्ड इंटर करने को कहेगा। अगर Email id / Instagram Username पता है तो इसे इंटर कर दीजिए।
Step 3. Forgot Password या Trouble Logging In? पर टैप करें। यह ऑप्शन स्क्रीन के नीचे मिलता है।
Step 4. अब वह Email या फोन नंबर डालें जो आपके Instagram अकाउंट से जुड़ा हुआ है । फिर Continue पर क्लिक करें।
Step 5. Instagram पर पासवर्ड रिकवर करने के दो तरीके हैं।
1. Email/ Phone Number से
जिस भी email ID या फोन नंबर को आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय इस्तेमाल किया है उसे इंटर करने के बाद आपके ईमेल पर या फोन नंबर में मैसेज ऐप में एक पासवर्ड रीसेट लिंक या OTP (One Time Password) भेजा जाएगा। इस OTP को enter करें।
अब आप अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को पता कर सकते हैं या रीसेट यानि कि Change कर सकते हैं।
पासवर्ड रीसेट पेज पर एक मजबूत और याद रखने वाला पासवर्ड सेट कर दीजिए।
बिना ईमेल/यूजरनेम और पासवर्ड के इंस्टाग्राम पर login कैसे करें?
इंस्टाग्राम पर लॉगिन करने के लिए यूजरनेम/ ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है। तो अगर आप पासवर्ड पता नहीं होने के कारण इंस्टाग्राम में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो आप सीधे Facebook से भी लॉगिंग कर सकते हैं बशर्ते आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।
अगर आपका Instagram अकाउंट Facebook से लिंक है, तो Log in with Facebook पर क्लिक करें।
Facebook की डिटेल्स डालें और लॉग इन करें।
Facebook से instagram password पता करें
मैं एक और बार आपको याद दिला दूं फेसबुक से आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड तभी पता कर सकते हैं जब आपका इंस्टाग्राम फेसबुक से लिंक हो।
चूंकि फेसबुक और इंस्टाग्राम की कंपनी एक ही है Meta तो दोनों को लिंक करना आसान हो जाता है। अगर आपने फेसबुक में इंस्टाग्राम का पासवर्ड सेव किया था तो
1. Facebook ऐप/वेबसाइट पर जाएं।
2. तीन लाइन पर क्लिक करके Menu में जाएं और
Settings & Privacy ऑप्शन पर जाएं।
3. नीचे स्क्रॉल करें और Passwords and Security पर क्लिक करें।
4. "Saved Passwords" में इंस्टाग्राम पर टैप कीजिए। देखें कि इंस्टाग्राम का पासवर्ड सेव है या नहीं।
इस तरह से आप Facebook पर इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेक कर सकते हैं।
Note: अगर इन सब तरीकों से भी इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता नहीं कर पा रहे हैं और लॉगिन करने में समस्या हो रही है तो
Instagram Help Center में जाइए और वहां से कुछ न कुछ मदद मिल जाएगी आप इंस्टाग्राम की टीम से भी संपर्क कर सकते हैं।
अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) -
Q.1. इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें?
Answer -
अगर आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाएं, तो Log In स्क्रीन पर Forgot Password पर क्लिक करें। अपनी ईमेल, मोबाइल नंबर या यूजरनेम डालें। इंस्टाग्राम आपको एक लिंक या कोड भेजेगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप नया पासवर्ड बना सकते हैं और इंस्टाग्राम पर लॉगिन कर सकते हैं।
Q.2. क्या बिना ईमेल/यूजरनेम और पासवर्ड के इंस्टाग्राम पर लॉगिन कर सकते हैं?
Answer -
इंस्टाग्राम पर लॉगिन करने के लिए यूजरनेम/ ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है। लेकिन आप Log in with Facebook पर क्लिक करके सीधे Facebook से भी लॉगिन कर सकते हैं बशर्ते आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।
Q.3. क्या ईमेल/यूजरनेम से इंस्टाग्राम पासवर्ड का पता लगा सकते हैं?
Answer -
नहीं, ईमेल/यूजरनेम से इंस्टाग्राम पासवर्ड पता नहीं कर सकते हैं लेकिन आप अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को ईमेल के जरिए रीसेट कर सकते हैं। लॉगिन स्क्रीन पर Forgot Password पर क्लिक करें और फिर अपने ईमेल id पर भेजे गए लिंक पर जाकर नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
Instagram account को professional account कैसे बनाएं?
एक टिप्पणी भेजें