कैसे एक Gmail अकाउंट से कई YouTube चैनल बनाएं?

क्या आप भी यह सोच रहे हैं कि क्या एक ही Gmail अकाउंट से कई YouTube चैनल बनाए जा सकते हैं? क्या एक अकाउंट से एक से ज्यादा चैनल बनाकर मैनेज कर सकते हैं? एक गूगल अकाउंट से कितने यूट्यूब चैनल बनाएं जा सकते हैं? अगर आप इन सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं!


How to create multiple YouTube channels with one Gmail account



इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि कैसे एक Gmail अकाउंट से एक से ज्यादा YouTube चैनल बनाएं, इसका क्या फायदा हो सकता है, और आप अपने चैनल को किस तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं।  



यह भी पढ़ें - 25+ Faceless YouTube Channel Ideas 2025






    एक Google अकाउंट से दो YouTube चैनल कैसे चलाएं?


    YouTube पर दूसरा चैनल बनाने के लिए आपको दूसरे Gmail Id या गूगल अकाउंट की जरूरत नहीं है आप एक ही Gmail ID से कई यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उन्हें मैनेज भी कर सकते हैं । ऐसा करना बिल्कुल भी गलत नहीं है और यूट्यूब इसकी पूरी परमिशन देता है।


    दूसरा YouTube चैनल बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।


    1. अपने फोन का ब्राउज़र ऐप ( Chrome, Firefox, Opera) खोलें।

    2. सर्च बार में youtube.com/account सर्च करें।




    3. इसके बाद ऊपर प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करें और जिस अकाउंट से चैनल बनाना है उसे चुन लीजिए।






    4. Create a new Channel या Add or manage your channel(s) का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।






    5. इसके बाद Create Channel या फिर Add channel पर क्लिक करें।





    6. अपने चैनल का नाम लिखें। Terms and conditions पर tick ✔️करें और Create channel पर क्लिक करें।






    7. इस simple स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका दूसरा यूट्यूब चैनल बन जाएगा।


    अभी तो आपने केवल अपने यूट्यूब चैनल को नाम दिया है प्रोफाइल फ़ोटो लगाना और बाकि की settings करना पड़ेगा।



    Customize YouTube channel 


    अब इस चैनल को एडिट और कस्टमाइज करने के लिए Youtube Studio(वेबसाइट या ऐप) पर जाएं या YouTube ऐप खोलें।




    स्टेप 2. Youtube ऐप में Profile पर क्लिक करें 


     यूट्यूब ऐप खोलने के बाद, अभी आप Home टैब में होगें। नीचे दाएं तरफ कोने में आपको अपना प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा उस पर टैप (दबाएं) करें।

     

    Switch Account पर टैप कीजिए और उसी चैनल पर लॉगिन कीजिए जिसे आपने अभी बनाया है।



    स्टेप 3. View Channel पर टैप करें 


    प्रोफाईल टैब में आ जानें के बाद ऊपर में ही आपके नाम के नीचे View Channel > लिखा होगा उस पर क्लिक करें (दबाएं)।



    यहां पर पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक कीजिए। नाम, handle, profile फोटो सब चेंज कर सकते हैं ।





    स्टेप 4. चैनल का नाम और हैंडल सेट करें 






    चैनल का नाम 

    अगर आप अपना चैनल का नाम बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं। आप 7 दिन में एक बार ही अपने चैनल का नाम बदल सकते हैं।


    YouTube चैनल हैंडल 


    चैनल बनाते समय YouTube बाई डिफॉल्ट कोई भी हैंडल सेट कर देता है इसे आप बदल सकते हैं।

    यूट्यूब में किसी भी चैनल का हैंडल @channelname इस तरह का होता है। जिसमें चैनल के नाम के बीच स्पेस (खाली स्थान) नहीं होता है।

    हैंडल से ही किसी भी यूट्यूब चैनल का लिंक/ URL ( उदाहरण https://www.youtube.com/@channelname) 

    बनता है। 

    Handle में characters के साथ साथ नंबर 0 से 9 तक और कुछ विशेष चिन्ह जैसे अंडरस्कोर (_), हाइफ़न (-), अवधि (.), और मिडिल डॉट (·) का उपयोग कर सकते हैं।  


    याद रखें की आप अपने चैनल का हैंडल 14 दिन(अब 7) में एक बार बदल सकते हैं।



    स्टेप 5. प्रोफाईल फोटो अपलोड करें 


    Profile के icon पर क्लिक करें और अपने फोन की गैलरी से एक फोटो चुनें और crop और adjust करके save as profile picture पर क्लिक करें। अब आपकी प्रोफाइल फोटो अपलोड हो जाएगी जिसे आप कभी भी बदल (change कर) सकते हैं।


    Cover Photo 

    इसके साथ ही कवर फोटो लगाने के लिए camera आइकॉन press करें और फोटो को चुनकर adjust करके अपलोड करें दीजिए।


    Description 


    चैनल का डिस्क्रिप्शन भी जोड़ सकते हैं जिस में आप अपने चैनल के बारे में बता सकते हैं।



    इसके अलावा और भी सेटिंग्स होती हैं जिसे केवल YouTube studio की site पर जाकर ही किया जा सकता है जैसे Home टैब को कस्टमाइज करना, वीडियो वॉटरमार्क लगाना, लिंक जोड़ना आदि।

    ये सभी YouTube studio की सेटिंग्स को जानने और YouTube के सभी फीचर्स पाने के लिए आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।


    YouTube Studio की  Settings कैसे करें?



    एक Gmail अकाउंट से कई YouTube चैनल बनाने के नुकसान


    हैकिंग का खतरा :

    जब आप एक ही Gmail अकाउंट से कई चैनल्स चला रहे होते हैं, यदि आपका पासवर्ड कमजोर है और आपका अकाउंट हैक हो जाता है, तो हैकर आपके सभी चैनल्स तक पहुँच सकता है। इससे आपके सारे चैनल्स का एक साथ hack हो सकते हैं। 


     एक अकाउंट सस्पेंड होने पर असर :


    एक Gmail अकाउंट में समस्या आने पर या किसी कारण से यूट्यूब उस gmail को सस्पेंड करता है तो एक साथ सभी चैनल बंद हो जाएंगे। 

    हालंकि कभी कभी YouTube आपके सारे चैनल्स को सस्पेंड नहीं करता केवल उसी चैनल को डीलीट करता जिसने यूट्यूब के नियमों का उल्लंघन किया हो। ऐसी स्थिति में 

    केवल एक चैनल डिलीट होने पर बाकि चैनलों को उस google account से दूसरे गूगल अकाउंट पर ट्रांसफर भी किया जा सकता है।


    एक अकाउंट से बने चैनल्स की एक पहचान :


    एक ही अकाउंट से सब चैनल्स की पहचान एक जैसी हो सकती है। एक Gmail अकाउंट से जुड़े होने पर, YouTube आपके चैनल्स को एक ही पहचान के तहत देख सकता है। इस कारण, यदि किसी एक चैनल पर कोई समस्या आती है, तो इससे बाकी चैनल्स पर भी असर पड़ सकता है।

     


    यह भी पढ़ें - YouTube वीडियो अपलोड करने का सही तरीका और सही समय



    अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) -


    Q.1.क्या मैं यूट्यूब पर एक से ज्यादा चैनल बना सकता हूं?

    Answer - हां, यूट्यूब पर एक से ज्यादा चैनल बनाए जा सकते हैं। आप अलग अलग gmail account से अलग अलग चैनल बना सकते हैं और यहां तक कि एक Gmail अकाउंट से एक से ज्यादा चैनल बना सकते हैं।



    Q.2.यूट्यूब पर कितने चैनल बनाए जा सकते हैं?

    Answer - यूट्यूब पर आप एक ही Gmail अकाउंट से 50 तक चैनल बना सकते हैं। भले ही 50 चैनल मैनेज करना मुश्किल है लेकिन यह यूट्यूब का एक बहुत फीचर है जिससे आप अलग-अलग टॉपिक्स के लिए एक अलग चैनल बना सकते हैं।



    Q.3.क्या एक अकाउंट से कई यूट्यूब चैनल बना सकते हैं?

    Answer - हां, आप एक Gmail अकाउंट से कई यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। यह ऑप्शन YouTube ऐप में नहीं दिया है आप youtube studio से बना सकते हैं।

     


    Q.4.क्या YouTube चैनल को एक अकाउंट से दूसरे पर ट्रांसफर कर सकते हैं?


    Answer - हां, आप एक YouTube चैनल को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 



    Q.5 एक Gmail अकाउंट से कई YouTube चैनल बनाने के क्या नुकसान हैं?


    Answer - एक Gmail अकाउंट से कई YouTube चैनल बनाने पर नुकसान यह है कि अगर अकाउंट सस्पेंड या हैक हो जाए, तो सभी चैनल्स बंद हो सकते हैं और Youtube के लिए भी सभी चैनलों की पहचान एक जैसी ही होगी।



    यह भी पढ़ें   -  चैनल बनाने के बाद YouTube Studio की (SEO) Settings कैसे करें?


    YouTube पर कितने subscriber होने पर कब क्या मिलता है?